जैसलमेरदेश

फूड लाइसेंस शिविर आयोजित,अंगदान की शपथ

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर बीएल बुनकर के मार्गदर्शन में खाद्य सुरक्षा जागरूकता और फूड लाइसेंस शिविर आयोजित

फूड लाइसेंस शिविर आयोजित,अंगदान की शपथ ली

कोजराज परिहार / जैसलमेर।

राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही 100 दिवसीय कार्ययोजना के तहत आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधी नियंत्रण शिव प्रसाद नकाते निर्देशन में शनिवार को जैसलमेर के पोकरण कस्बे में नगरपालिका के सभागार में अभिहित अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर बीएल बुनकर के मार्गदर्शन में खाद्य सुरक्षा जागरूकता और फूड लाइसेंस शिविर आयोजित किया गया।आयोजित शिविर में मौके पर रजिस्ट्रेशन बनाये गये तथा शिविर में आये व्यापारियों को खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 व विनियम 2011 में निहित प्रावधानों और उपबंधों की जानकारी दी गई।खाद्य सुरक्षा अधिकारी किशनाराम कड़वासरा ने बताया कि पोकरण में आयोजित फूड लाइसेंस शिविर में 30 फ़ूड लाइसेंस और 9 फूड रजिस्ट्रेशन आवेदन प्राप्त हुए तथा बिना लाइसेंस खाद्य कारोबार करने पर जुर्माना और सजा का प्रावधान है।आयोजित शिविर के साथ एमएफटीएल द्वारा मौके पर खाद्य पदार्थों की जाँच की गई तथा जाँच करवाने हेतु आम नागरिकों को जागरूक किया गया।खाद्य सुरक्षा अधिकारी किशनाराम कड़वासरा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे अभियान अंगदान महादान की महत्ता को बढ़ावा देने हेतु आम नागरिकों को शपथ दिलायी गई।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!