Uncategorizedउत्तर प्रदेशसिद्धार्थनगर 
Trending

जंगली बिल्ली को देख सहम गए लोग

सिद्धार्थनगर।

बढ़नी क्षेत्र के घरुवार नदी के पास जंगल में जनवर चराने गए

लोगों ने पेड़ पर बैठी जंगली बिल्ली दिखी तो सहम गए। खुंखार

जानवर समझ कर शोर मचाने लगे। मौके पर पहुंची भीड़ भी

दहशत में दिखी।ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी लेकिन वन विभाग
की तरफ से कोई टीम नहीं पहुंची। ग्रामीण काफी देर तक
इंतजार किए लेकिन वन विभाग की टीम न पहुंचने से शाम
होते अपने अपने घर चले गए। वन विभाग इटवा रेज के रेंजर
मोहम्मद इलियास खान ने बताया कि जंगली बिल्ली है। डरने की
आवश्यकता नहीं है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!