ताज़ा ख़बरें

स.शि.म.कल्याणगंज विद्यालय में 77 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया

खास खबर

खण्डवा//स्थानीय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कल्याणगंज खण्डवा विद्यालय में 77 वां गणतंत्र दिवस सोमवार को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री मनीष जी अग्रवाल थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय समिति के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र जी अग्रवाल ने की कार्यक्रम प्रारंभ होने से पूर्व विद्यालय परिषर में अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया गया।तत्पश्चात माँ सरस्वती की वंदना प्रार्थना की गई। अथितिद्वय का स्वागत किया गया।इसके बाद नन्हे नन्हे भैया बहिनों के द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत गीत,भाषण व नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई।इसके पश्चात विद्यालय के आचार्य श्री अभिषेक जी पाल के द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत उदबोधन दिया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा अपने उद्बोधन में भैया बहिनो से अपने विचार साझा करते हुए कहा कि आप लोग किस्मत वाले हो कि आप स.शि.म.विद्यालय में अध्ययन कर रहे हो क्योंकि यहाँ पर ज्ञान के साथ संस्कार का भी ज्ञान दिया जाता है जो जीवन मे बहुत काम आता है तत्पश्चात कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री राजेन्द्र जी अग्रवाल ने भी अपना अध्यक्षीय उदबोधन दिया साथ ही समिति के व्यवस्थापक श्री रविन्द्र जी बंसल ने भी देशभक्ति से ओतप्रोत अपने विचार सभी के समक्ष साझा किये।विद्यालय की प्रचार प्रमुख अंकिता खेड़े ने बताया कि वर्गसह विद्यालय द्वारा निर्मित हस्तलिखित पत्रिका का अथितिद्वय द्वारा विमोचन भी किया गया।इस अवसर पर विद्यालय समिति के व्यवस्थापक श्री रविन्द्र जी बंसल,संस्था प्राचार्य श्रीमती शोभा तोमर दीदी,प्रधानाचार्य श्री दिलीप जी सपकाले,श्री राधेश्याम जी चौहान सहित विद्यालय परिवार,भैया बहिन व अभिभावकगण उपस्थित रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!