
तहसीलदार ने दिलाया नवनिर्वाचित कमेटी को अंजुमन का चार्ज
बड़ोद,अंजुमन इस्लामिया मदरसा की नवनिर्वाचित कमेटी को आधिकारिक रूप से चार्ज सौंपा गया। यह प्रक्रिया तहसीलदार भवर सिंह चौहान एवं थाना प्रभारी रूपसिंह बेस की उपस्थिति में संपन्न हुई।
पूर्व समिति से मदरसा एवं अंजुमन का समस्त प्रशासनिक चार्ज लेकर नवनिर्वाचित कमेटी के सदर राशिद खान को सौंपा गया। चार्ज हैंडओवर की यह कार्यवाही शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित तरीके से पूरी की गई।
इस अवसर पर पूर्व समिति के सदस्य एवं नवनियुक्त समिति के सदस्य उपस्थित रहे। जिला वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष आमिर खान (राही) ने एंव नवनियुक्त सदर रशीद खान ने प्रशासन के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और आश्वासन दिया कि अंजुमन का संचालन नियमों के अनुसार, शिक्षा के विकास, समाज की भलाई एवं क़ौम के हित में पारदर्शिता के साथ किया जाएगा, ताकि आने वाली पीढ़ियों को बेहतर शैक्षणिक एवं सामाजिक वातावरण मिल सके। मौके पर मेहराजुद्दीन उस्मान खान इजरायल तहीम वाहिद खान साकिर खान शौकत मुल्तानी हरीश गोरी जावेद मुल्तानी साजिद पठान
जावेद मुल्तानी उपस्थित थे












