ताज़ा ख़बरें

बड़ोद नगर में प्रथम नेत्र दान संपन्न बड़ोद नगर में स्व. शांतिलाल जैन कोटड़ा वाला की धर्मपत्नी व विनोद कुमार अभय कुमार मुकेश कुमार की माताजी का बुधवार प्रातः

बडौद आगर मालवा से संजय जैन की रिपोर्ट

बड़ोद नगर में प्रथम नेत्र दान संपन्न
बड़ोद नगर में स्व. शांतिलाल जैन कोटड़ा वाला की धर्मपत्नी व विनोद कुमार अभय कुमार मुकेश कुमार की माताजी का बुधवार प्रातः देवलोकगमन हो गया । इस अवसर पर नगर के समाजसेवी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संघ चालक संतोष जैन( दादा भाई )ने प्रकाश तलेरा, से आग्रह किया कि परिवार के सदस्यों को नेत्र दान हेतु प्रेरित किया जाय, जिससे एक व्यक्ति को जीवन में रोशनी मिल सके।इसको लेकर प्रकाश तलेरा ने उनके पुत्रों को नेत्र दान हेतु प्रेरित किया। परिवार वालों द्वारा स्वीकृति प्राप्त होने पर संतोष जैन दादा भाई द्वारा भारत विकास परिषद आगर के डॉ. संदीप चोपड़ा को सूचना दी । उन्होंने आगर से टीम भेजकर नेत्रदान की प्रक्रिया संपन्न की, शहर में यह प्रथम नेत्रदान हुआ हैं।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!