
कादरचौक
थाना कादर चौक क्षेत्र के रहने वाले रामस्वरूप पुत्र बाबूराम ने गांव के ही एक दुकानदार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ित के अनुसार लगभग 5 वर्ष पूर्व उसने अपने गांव के संजीव गुप्ता पुत्र प्रमोद गुप्ता की दुकान पर अपने कीमती जेवर गिरवी रखे थे। इनमें 2 कुंडल, 1 टीका, 1 मंगलसूत्र, 1 अंगूठी, 1 बेसर, 1 जोड़ी जेवरी, 1 कमर बिछुआ तथा चांदी के 1 जोड़ी खड़े हुए जेवर शामिल थे, जिन्हें कुल 40 हजार रुपये में गिरवी रखा गया था।

पीड़ित का आरोप है कि 12 जनवरी 2026 को जब वह अपने जेवर छुड़ाने दुकान पर पहुंचा, तो दुकानदार ने 9 जेवरों की जगह केवल 6 जेवर बताए। विरोध करने पर भी दुकानदार ने पूरे जेवर देने से इंकार कर दिया। इसके बावजूद पीड़ित ने अपने जेवर छुड़ाने के लिए 66 हजार रुपये जमा कर दिए।
आरोप है कि 13 जनवरी 2026 को जब वह जेवर लेने पहुंचा तो उसे केवल 6 जेवर ही दिए गए। शेष कुंडल, अंगूठी आदि मांगने पर दुकानदार ने उसके साथ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज की और मारपीट पर आमादा हो गया।
पीड़ित ने मामले में कार्रवाई की मांग की है। घटना को लेकर क्षेत्र में चर्चा का माहौल है। पुलिस से निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है।







