श्री राम लला एवं शीतला माता प्राणप्रतिष्ठा के अवसर पर संगीतमय सुंदरकांड एवं भंडारे का आयोजन होगा।
खंडवा। शहर की सबसे खूबसूरत कॉलोनी स्नेह बालाजी नगर में श्री राम लला और शीतला माता की प्राण प्रतिष्ठा के दो वर्ष पूर्ण होने पर सुंदरकांड का आयोजन किया जा रहा है। समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि बालाजी ग्रुप के संस्थापक और समाजसेवी कालोनाइजर रितेश गोयल द्वारा वर्षों के त्याग, तप, बलिदान और संघर्ष के बदौलत अयोध्या में श्री राम लला के मंदिर का निर्माण हुआ, उसी ऐतिहासिक तारीख 22 जनवरी को ध्यान में रखते हुए खंडवा की सबसे खूबसूरत कॉलोनी स्नेह बालाजी नगर में शीतला माता का मंदिर निर्माण कर प्राण प्रतिष्ठा की गई। देव संयोग से शीतला माता एवं श्री राम लला की मूर्तियां एक ही तरह के पत्थर एवं सामान्य मुस्कान वाली हैं। बालाजी ग्रुप के मुकेश अग्रवाल ताऊ जी ने बताया कि सांय 8 बजे से संगीतमय सुंदरकांड का आयोजन शुरू होगा, जिसे भक्ति म्यूज़िकल ग्रुप द्वारा किया जाएगा। साथ ही 8 बजे से ही भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा। जिसमें सभी क्षेत्रवासी सादर आमंत्रित हैं।












