ताज़ा ख़बरें

बड़ौद 15 जनवरी नगर नगर परिषद में तहसीलदार की उपस्थिति में मटन विक्रेताओं की बैठक।

बडौद आगर मालवा से संजय जैन की रिपोर्ट

बड़ौद 15 जनवरी नगर
नगर परिषद में तहसीलदार की उपस्थिति में मटन विक्रेताओं की बैठक।
आगर जिले के बड़ौद में आज परिषद कार्यालय में मटन विक्रेताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। जिस में तहसीलदार भंवर सिंह चौहान विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में नगर परिषद के राजस्व अधिकारी विवेक शर्मा, धर्मेन्द्र, पटवारी परमानन्द त्यागी, दारोगा संजय झांझोट एवं मटन विक्रेता बड़ी संख्या में शामिल हुए।
बैठक का मुख्य विषय नगर में संचालित मटन दुकानों के स्थान परिवर्तन को लेकर था। नगर परिषद द्वारा पूर्व में लिए गए निर्णय के अनुसार मटन विक्रेताओं की दुकानों को निर्धारित नए स्थान सुसनेर रोड पर स्थानांतरित किए जाने को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान मटन विक्रेताओं द्वारा अपनी विभिन्न समस्याओं एवं सुविधाओं को लेकर दिए गए आवेदनों पर भी विचार-विमर्श किया गया।
तहसीलदार भंवर सिंह चौहान ने सभी पक्षों को सुनने के बाद नगर की स्वच्छता, यातायात व्यवस्था एवं आमजन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्थान परिवर्तन के निर्देश दिए। बैठक में नगर परिषद द्वारा प्रस्तावित स्थान पर मटन दुकानों को स्थानांतरित करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया।
तहसीलदार ने मटन विक्रेताओं को निर्धारित समय-सीमा में नए स्थान पर दुकानें लगाने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी विक्रेता नियमों का पालन करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि नगर हित में लिया गया यह निर्णय सभी के सहयोग से ही सफल हो सकेगा।
नगर परिषद अधिकारियों ने भी विक्रेताओं को आवश्यक सुविधाएं बिजली पानी व साफ सफाई उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। परिषद अधिकारियों ने यह भी कहा है कि समय सीमा में विक्रेता अपनी दुकान नियत स्थानांतरित करले अन्यथा अन्य जगह पर लगाए जाने पर 5000 रुपए की चालानी कार्रवाई की जाएगी।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!