
निमाड़ की बेटी करेगी देश की बॉर्डर की रक्षा
खंडवा-जिले के एक छोटे से गांव छेगांवमाखन के किसान परिवार की बेटी राधिका बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स की ट्रेनिंग पूर्ण कर खंडवा लौटी जहां गुरु गोविंद सिंह स्टेडियम में जय हिंद डिफेंस ट्रेनिंग (निशुल्क) ग्रुप द्वारा पुष्प हार और भारत माता की जयकारे के साथ भव्य स्वागत किया गया, राधिका ने ग्रुप संचालक व ट्रेनर अनिल पाटील को टोपी पहनाकर सेल्यूट दिया राधिका की पोस्टिंग त्रिपुरा हुई है राधिका ने प्रशिक्षण ले रहे सभी युवाओं और युवतियों को मोटिवेट कर देश सेवा में जाने का आग्रह किया,और कहां की जिले का नाम सबसे ज्यादा देश सेवा में जाने वाले देशभक्तों में गिना जाएगा, इस मौके पर विनय जायसवाल जी सोल्जर रितेश जम्मू एंड कश्मीर राइफल आसाराम काजले पवन, शुभम,चरण तथा पुलिस और अन्य भरती की ट्रेनिंग ले रहे युवक युवतियों उपस्थित रहे











