
💥एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता💥
*खंडवा की प्रतिभावान खिलाड़ी छवि बिनवानी का राष्ट्रीय स्तर के लिए चयन*
खंडवा।12 वी कक्षा की छात्रा छवि बिनवानी का अंडर 19 नेशनल लेवल बास्केट बाल प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है।
समाजसेवी कमल नागपाल ने बताया कि छवि सीतामऊ में 26 से 30 दिसंबर तक होने वाले खेल प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने गई हुई है।इसके बाद 2 से 6 जनवरी तक बाड़मेर राजस्थान में होने वाली स्पर्धा में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी।व्यवसाई नरेश बिनवानी और गृहिणी प्रेरणा बिनवानी की पुत्री छवि को खेल के प्रति सदैव रुचि रही है।वे सोफिया कॉन्वेंट स्कूल में 12वी की छात्रा हैं।
पिछले तीन वर्षों से इंदौर संभाग की टीम से खेलते हुए तीन बार प्रदेश स्तर पर और एक बार राष्ट्रीय स्तर पर खेल कर खंडवा और समाज का नाम रोशन कर चुकी हैं।
छवि प्रतिदिन रमा कॉलोनी स्थित आर्य समाज बॉस्केटबॉल ग्राउंड पर अभ्यास करती हैं।उनके खेल प्रशिक्षक इमरान शेख और आयुष अग्रवाल ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।












