ताज़ा ख़बरें

गुरुवार को लोकसभा में विकसित भारत जी राम जी विधेयक 2025 के समर्थन में लोकसभा में सांसद श्री पाटिल ने रखी अपनी बात।

खास खबर

गुरुवार को लोकसभा में विकसित भारत जी राम जी विधेयक 2025 के समर्थन में लोकसभा में सांसद श्री पाटिल ने रखी अपनी बात।

खंडवा। कांग्रेस काल में मनरेगा गारंटी योजना पूरी तरह भ्रष्टाचार में शामिल हुई। जबकि महात्मा गांधी की सोच अनुसार यह योजना गरीबों के जीवन को सुधारने के साथ क्षेत्र के विकास को लेकर बनाई गई थी, लेकिन यह योजना भ्रष्टाचार की भेंट में ही सीमित रह गई। समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जो संकल्प 2047 में भारत को पूर्ण विकसित करने का है इसको लेकर नई-नई योजनाएं देश में बनाई जा रही है, सबसे महत्वपूर्ण रूप से विकसित भारत के लिए रोजगार एवं आजीविका गारंटी मिशन ग्रामीण विकसित भारत जी राम जी विधायक 2025 लोकसभा में पास हुआ है इसके माध्यम से गांव-गांव में विकास के साथ गरीबों एवं बेरोजगारों को रोजगार प्राप्त होगा जिससे उनका जीवन स्तर सुधरेगा। प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि हर्ष का विषय है कि विकसित भारत की राम जी विधयक विषय पर उसके समर्थन में बात रखने का मौका खंडवा लोकसभा क्षेत्र के संसद के अनुसार पाटिल को प्राप्त हुआ, जिन्होंने अपने उद्बोधन में इस योजना की तारीफ की और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय कृषि एवं पंचायत मंत्री शिवराज सिंह चौहान का धन्यवाद करते हुए पूरे सदन को बधाई एवं शुभकामना दी।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!