ताज़ा ख़बरें

कबड्डी खेल के क्षेत्र में खंडवा को अब मिला संभाग का दर्जा।

संभाग स्तरीय टीम के लिए सोमवार को पुलिस ग्राउंड में हुआ ट्रायल।

कबड्डी खेल के क्षेत्र में खंडवा को अब मिला संभाग का दर्जा।

संभाग स्तरीय टीम के लिए सोमवार को पुलिस ग्राउंड में हुआ ट्रायल।

खंडवा। खेल के क्षेत्र में खंडवा जिला लगातार आगे बढ़ रहा है। कुश्ती के क्षेत्र में तो खंडवा जिले के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खंडवा का नाम रोशन कर चुके हैं, वहीं अब कबड्डी का खेल भी अपनी उपलब्धियां हासिल कर रहा है। खंडवा कबड्डी संघ के अध्यक्ष रितेश गोयल एवं कबड्डी संघ के सचिव संदीप सोलंकी के प्रयासों से कबड्डी के क्षेत्र में खंडवा को अब संभाग का दर्जा मिल चुका है। समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि नवगठित खंडवा संभाग झोन में धार, खरगोन, बुरहानपुर और बड़वानी ज़िलों को शामिल किया गया है।
इसी नए संभाग के जिलों की बालिकाओं के लिए सोमवार को पुलिस लाइन कबड्डी मैदान में सीनियर एवं जूनियर बालिका वर्ग के ट्रायल आयोजित किए गए।
कबड्डी खेल के इस ट्रायल में 49 जूनियर तथा 58 सीनियर खंडवा संभाग जोन की बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। जिला कबड्डी संघ के सचिव संदीप सोलंकी ने बताया कि जूनियर बालिकाएँ 6 से 8 दिसंबर तक जबलपुर में खंडवा संभाग जोन की ओर से प्रतिभाग करेंगी। सीनियर बालिकाएँ 11 से 14 दिसंबर तक खंडवा में आयोजित होने वाली कबड्डी स्टेट चैंपियनशिप में खंडवा संभाग जोन का प्रतिनिधित्व करेंगी। सोमवार को पुलिस ग्राउंड में इस आयोजन का शुभारंभ पुलिस विभाग के डीएसपी अनिल सिंह चौहान, सीएसपी अभिनव वारंगे, आर आई धरमसिंह जामोद, टी आई सुनील गुप्ता,
समाजसेवी रितेश गोयल, सुनील जैन, पिंकू अग्रवाल, रोहित सेठी,अंतरराष्ट्रीय कबड्डी अम्पायर अरुण राजपूत, धार के कोच किरण गुर्जर, बुरहानपुर ज़िला सचिव स्वप्निल वराडे,खरगोन से विशाल जाट,खंडवा ज़िला कबड्डी संघ उपाध्यक्ष अनमोल भारद्वाज,रामशंकर ईवने, दुर्गा वास्कले, आनंद झंजोट की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम के अंत में खंडवा ज़िला कबड्डी संघ के कोषाध्यक्ष सन्देश अग्निहोत्री ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!