
लायंस इंटरनेशनल 3233 जी–1 की लियो डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लायन हर्षा शर्मा की अगुवाई में प्रतिभा रघुवंशी बनीं लियो क्लब खंडवा स्पार्कल की ब्रैंड एंबेसडर
खण्डवा//
प्रतिभा रघुवंशी को लियो क्लब खंडवा स्पार्कल का ब्रैंड एंबेसडर नियुक्त किया गया। अब वह क्लब के साथ मिलकर युवाओं का मार्गदर्शन करेंगी और सामाजिक गतिविधियों में उनकी भागीदारी को और मजबूत बनाएँगी।
युवाओं के लिए प्रतिभा रघुवंशी का प्रेरक संदेश:
“युवा किसी भी समाज की सबसे सशक्त शक्ति हैं। सही दिशा, सकारात्मक सोच और सेवा-भाव के साथ यदि युवा आगे बढ़ें, तो वे न केवल अपना बल्कि पूरे समाज का भविष्य उज्ज्वल बना सकते हैं। मेरा प्रयास रहेगा कि मैं हर युवा को प्रेरित करूँ और उन्हें नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करूँ।”
इस अवसर पर लायंस इंटरनेशनल 3233 जी–1 की लियो डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लायन हर्षा शर्मा सहित लियो क्लब खंडवा स्पार्कल परिवार ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएँ दीं।
क्लब अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह होरा ने कहा कि यह नियुक्ति क्लब के लिए अत्यंत प्रेरणादायक पहल है, जिससे युवा नेतृत्व और सामाजिक सेवा को नई दिशा प्राप्त होगी।
इस अवसर पर लियो गुरप्रीत सिंह होरा, आर्या शर्मा, अर्पिता सोनी, अश्विनी चौहान और अन्नान खोकर ने भी हर्ष व्यक्त किया।










