
समर्थन मूल्य पर किसानों से धान खरीदी आगामी 15 नवम्बर से किया जाना है। इसके पूर्व अवैध रूप से धान के भंडारण एवं परिवहन पर कड़ी नजर रखी जा रही है। कलेक्टर के निर्देशानुसर राजस्व और खाद्य विभाग के संयुक्त दल द्वारा निरीक्षण के दौरान भेडवानाला ग्राम परासी के पास मध्यप्रदेश से लेकर आ रहे 40 बोरी धान का अवैध रूप से परिवहन करते पाए जाने पर उक्त धान वाहन सहित जप्त कर मरवाही थाना की सुपुर्दगी में किया गया। जप्त प्रकरण में मंडी अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी।












