
वंदे मातरम्’ के 150 गौरवशाली वर्ष पूर्ण होने पर मवाना में सामूहिक गायन
मवाना (हस्तिनापुर): राष्ट्र के प्रति अटूट श्रद्धा और भक्ति के प्रतीक, हमारे राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में हस्तिनापुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नगर पालिका परिषद मवाना में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम ‘राष्ट्र प्रथम’ की भावना को समर्पित रहा, जिसमें सामूहिक रूप से राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ का गायन कर भारत माता के चरणों में सामूहिक अभिव्यक्ति को समर्पित किया गया।

प्रमुख आकर्षण और संदेश
सामूहिक गायन: कार्यक्रम में सम्मिलित होकर, सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों और कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में ‘वंदे मातरम्’ का सामूहिक गायन किया, जिससे पूरे वातावरण में देशभक्ति का भाव गूंज उठा।
संविधान निर्माता को नमन: इस अवसर पर, संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन किया गया।

प्रधानमंत्री जी का आभार: वक्ताओं ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व की सराहना की, जिनके आह्वान पर कश्मीर से कन्याकुमारी तक पूरे देश में एक साथ ‘वंदे मातरम्’ का गान हुआ। यह प्रेरणादायी अवसर प्रदान करने हेतु प्रधानमंत्री मोदी जी का हृदय से आभार व्यक्त किया गया।
शुभकामनाएं: सभी देशवासियों को ‘वंदे मातरम्’ के 150 गौरवशाली वर्ष पूर्ण होने पर हार्दिक शुभकामनाएँ दी गईं।
यह सामूहिक गायन इस बात का प्रेरक संदेश देता है कि ‘वंदे मातरम्’ प्रत्येक भारतीय हृदय में मातृभूमि के प्रति अटूट श्रद्धा एवं भक्ति का भाव जागृत करता है।
गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति
इस अवसर पर निम्नलिखित सम्मानित कार्यकर्ता गण और पदाधिकारी उपस्थित रहे:
जिला अध्यक्ष श्री शिवकुमार राणा जी
मवाना चेयरमैन श्री अखिल कौशिक जी
हस्तिनापुर प्रमुख श्री नितिन पोसवाल जी
मवाना प्रमुख श्री योगेश प्रधान जी
जिला महामंत्री श्री समीर चौहान जी और श्री अंकुर मुखिया जी
जिला पंचायत सदस्य श्री विकास उपाध्याय जी
पूर्व चेयरमैन किला परीक्षितगढ़ श्री अमित मोहन टीपू जी
जिला मंत्री श्री सुनील पोसवाल जी
अन्य सम्मानित कार्यकर्ता: श्री सचिन कौशिक जी, श्री राजीव चौधरी जी, आचार्य श्री हरिओम शर्मा जी, सहित अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का सफल आयोजन ‘राष्ट्र प्रथम’ की भावना को और अधिक मज़बूत करने का एक सशक्त माध्यम बना।












