आत्मनिर्भर भारत को लेकर महिला एवं युवा सम्मेलन एवं वंदे मातरम का सामूहिक गान आज
खंडवा। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी की सकारात्मक पहल आत्मनिर्भर भारत को लेकर सम्मेलन आयोजित हो रहा है। प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि पूरे प्रदेश भर में आत्मनिर्भर भारत को लेकर अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। जिला मुख्यालय खंडवा में भी 7 नवंबर शुक्रवार को प्रातः 11:00 बजे इंदिरा चौक स्थित भाजपा कार्यालय में भारतीय जनता युवा मोर्चा व महिला मोर्चा का संयुक्त सम्मेलन के साथ ही वंदे मातरम के डेढ़ सौ वर्ष पूर्ण होने पर गीत की वर्षगांठ को लेकर सामूहिक गान का आयोजन भाजपा जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह तोमर की अध्यक्षता में आयोजित होने जा रहा है। महिला मोर्चे की जिला अध्यक्ष इंदू दुबे एवं युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अनूप पटेल ने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से आयोजित सम्मेलन में उपस्थित होने का अनुरोध किया है।












