
मोनील जैन ने चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा उत्तीॅण की।
समाज एवं स्नेही जनों ने सफलता पर बधाई दी।
खंडवा। कड़ी मेहनत, लगन और समर्पण का परिणाम है मोनील पिता मिलन जैन ने प्रतिष्ठित चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा उतीर्ण कर यह साबित कर दिखाया कि कडी़ मेहनत ओर लगन से लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। समाज सेवी सुनील जैन ने बताया मोनील जैन के परिवार और दोस्तों व समाज मे खुशी व्याप्त है। उन्होंने कहा मुझे पता था कि वह जरुर सफल होंगे। उनकी कड़ी मेहनत का फल उन्हे मिल गया है। यह सफलता मोनील को हम समाज जन दोस्त एवं परिवार वाले इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई देते हैं। हम उमीद करते हैं कि वह आने वाले समय में और भी बड़ी सफलता हासिल करेगा।
मोनील की सफलता पर जैन समाज के सभी ट्रस्टी गण,सिख समाज के प्रमुख राणा जसबिंदर राणा, सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, महापौर अमृता अमर यादव, विधायक कंचन मुकेश तनवे, कडवा पटेल, अशोक अग्रवाल,विमल खंडेलवाल,कमल खंडेलवाल, सुनील जैन, हितेन बोथरा राकेश खत्री, डा आई के जैन,प्रेमांशु जैन, डा राजीव जैन, पोरवाड़ बी सी ग्रुप परिवार, प्रोसेसर विनय जैन, राकेश बंसल, कर सलाहाकार रोहित जैन, सुनील बंसल,डा.मुनीश मिश्रा,डा दिलीप जैन, मुमुक्षु महिला मंडल,दादी मीना जैन ने बधाईया दी। मोनील ने अपने दादा स्वर्गीय भारतलाल जैन का सपना पुरा किया।












