ताज़ा ख़बरें

हरदोई फतेपुर पथ रौली में जल जीवन मिशन की समस्या गंभीर

जनपद हरदोई

फत्तेपुर पथरौली में जल संकट गहराया, जल जीवन मिशन की टंकी बार-बार हो रही खराब

 

हरदोई। तहसील संडीला क्षेत्र के ब्लॉक बेहंदर की ग्राम पंचायत फत्तेपुर पथरौली के मजरा बाजार खेड़ा में बनी जल जीवन मिशन की टंकी लगातार खराब रहने से ग्रामीणों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने इस संबंध में जिला अधिकारी हरदोई को पत्र भेजकर समस्या के समाधान की मांग की है।

 

ग्रामीण लवकुश सिंह द्वारा भेजे गए प्रार्थना पत्र में बताया गया है कि टंकी पर गांव का ही एक युवक सौरभ रहता है, जबकि कोई स्थायी सरकारी कर्मचारी वहां तैनात नहीं है। संबंधित जूनियर इंजीनियर से संपर्क करने पर उन्होंने इसे “इलेक्ट्रॉनिक खराबी” बताते हुए कहा कि दुरुस्ती में कम से कम एक सप्ताह का समय लगेगा।

 

ग्रामीणों का कहना है कि दीपावली से पहले भी करीब 15 दिनों तक मोटर खराब रहने से जलापूर्ति ठप रही थी। उसके बाद 23 अक्टूबर को टंकी चालू हुई, लेकिन 31 अक्टूबर को पुनः खराब हो जाने से पूरी ग्राम पंचायत में पेयजल आपूर्ति बंद है।

 

ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि टंकी पर किसी जिम्मेदार सरकारी कर्मचारी की नियमित नियुक्ति की जाए ताकि जलापूर्ति व्यवस्था सुचारु रूप से जारी रह सके।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!