
रिपोर्टर – भव्य जैन
दिलीपसिंह भूरिया शा. आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ में उच्च शिक्षा विभाग व म. प्र. शासन के निर्देशानुसार प्राचार्य प्रो. पी. के. उछावर के मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस मनाया गया। प्रातः 11.00 बजे राष्ट्रगान, राष्ट्रगीत और मध्यप्रदेश गान का सामूहिक गायन किया गया। इस अवसर पर कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।आज निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया , जिसका विषय – “मध्य प्रदेश की गौरवशाली विरासत” है। प्राचार्य द्वारा निबंध प्रतियोगिता स्थल का निरीक्षण कर विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया गया। समस्त गतिविधियों में प्राचार्य ,प्रशासनिक अधिकारी डॉ. दिलीप कुमार परसेंडीया, डॉ.पूजा बघेल, प्रो. करिश्मा अवासे, डॉ. शरमा बघेल , प्रो. भारती जमरा सहित स्टाफ और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। पूरे कार्यक्रम का संचालन प्रो प्रगति मिमरोट द्वारा किया गया।












