ताज़ा ख़बरेंराजस्थान

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर की ऐतिहासिक घोषणा — अब एक जैसी यूनिफॉर्म और अनिवार्य राष्ट्रगान

मदन दिलावर ने कहा कि “अनुशासन और देशभक्ति से ही शिक्षा में निखार आएगा।”

राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने शिक्षा व्यवस्था में अनुशासन और देशभक्ति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण निर्णयों की घोषणा की है। अब प्रदेश के निजी और सरकारी स्कूलों की यूनिफॉर्म एक जैसी होगी, जिसमें टाई शामिल नहीं की जाएगी। इसके साथ ही सभी स्कूल स्टाफ को पहचान पत्र (आईडी कार्ड) अनिवार्य रूप से जारी किए जाएंगे। नया शैक्षणिक सत्र 1 अप्रैल से शुरू होगा। सभी स्कूलों और विभागीय कार्यालयों में दिन की शुरुआत राष्ट्रगान से होगी, जबकि कार्यालय बंद होने से पहले राष्ट्रगीत गाया जाएगा। शिक्षा मंत्री ने स्पष्ट किया कि राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत में सभी कर्मचारियों की उपस्थिति अनिवार्य होगी तथा केवल राष्ट्रगान में शामिल कर्मचारियों की ही हाजिरी मानी जाएगी।
मदन दिलावर ने कहा कि “अनुशासन और देशभक्ति से ही शिक्षा में निखार आएगा।”

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!