ताज़ा ख़बरें

हरदोई – आए दिन दुर्घटनाओं का कारण बना रहता है टूटा, जर्जर रोड**

बालामऊ से बेनीगंज मुख्य मार्ग

हरदोई-” बालामऊ से बेनीगंज मुख्य मार्ग आजकल चर्चा का विषय बना हुआ है**

**आए दिन वाहनो का पलटना और एक्सीडेंट होना आम बात है**

सैकड़ों गांवों को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग बालामऊ -बेनीगंज पर आए दिन बड़ी संख्या में दुर्घटनाएं होना आम बात बन गई है,, बालामऊ से बेनीगंज जाने वाले मार्ग पर सैकड़ों गांवों के नागरिकों के आवागमन को प्रभावित कर रहा है,, सड़क  बड़े बड़े गड्ढों,, में तब्दील हो चुकी है जिसकी तरफ प्रशासन और मंत्री, विधायको का ध्यान बिल्कुल नही जा रहा,, चुनाव के समय वोट के नाम पर भोली भाली जनता के साथ बड़े बड़े वादे किए जाते है,, पर जमीनी स्तर पर हकीकत कुछ और ही है,, सड़क पर बड़े बड़े पत्थर, गड्ढों की वजह से बालामऊ, बेनीगंज जाने वाले हजारों स्कूली बच्चों और ग्रामीणों को भारी दिक्कत झेलनी पड़ती हैं, ग्रामीणों का कहना है कि वाहनों को आने जाने में  काफी मशक्कत उठानी पड़ती है,, जिस रास्ते की दूरी को 30 मिनिट में तय किया जाता था उसी रास्ते की दूरी का सफर अब 2 घंटे में तय किया जाता हैं,, इस समस्या को लेकर सरकार द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं,, छेत्रीय विधायक और सांसद मंत्री भी इस बिंदु पर कोई कदम नहीं उठा रहे हैं,,

**कई वर्षो पहले सड़क पर कही कही गड्ढों पर बजड़ी डालकर कागजों पर खानापूर्ति कर दी गई और ठेकेदारों द्वारा करोड़ों रुपए हड़प कर प्रशासन की आंखों में धूल झोंक दी गई **

 

बालामऊ से बेनीगंज मुख्य मार्ग  सैकड़ों गांवों को जोड़ता है,, जिससे प्रतिदिन इस मार्ग से हजारों की संख्या में ग्रामीणों का आवागमन  रहता है,,

रिपोर्ट -त्रिलोक न्यूज, हरदोई 📞8400440135

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!