
*श्री कटलरी एसोसिएशन का दीपावली मिलन समारोह आयोजित*
खंडवा।श्री कटलरी एसोसिएशन ने दीपावली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया।इस अवसर पर सभी सदस्यों ने परस्पर और सभी शहरवासियों को दीपपर्व की शुभकामनाएं दी।
संस्था के सचिव जयरामदास खेमानी ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री झूलेलाल मंदिर सिंधी कॉलोनी खंडवा में विगत संध्या यह कार्यक्रम आयोजित हुआ।संस्था के नवनिर्वाचित अध्यक्ष भीमनदास जीवनानी के कार्यकाल का यह प्रथम आयोजन था।समारोह में विशिष्ट अतिथि पूज्य सिंधी पंचायत के प्रभारी अध्यक्ष मोहन दीवान ने इस अवसर पर सभी उपस्थित सदस्यों को दीपपर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए आगामी वित्तीय वर्ष में अच्छे व्यापार व्यवसाय के लिए शुभकामनाएं दी।अध्यक्ष जीवनानी ने दीपावली के अगले दिन अपने व्यवसाय को विराम देकर अवकाश का सुझाव दिया, वही समाज के प्रवक्ता कमल नागपाल ने संस्था में और अधिक सदस्य जोड़ने एवं सदैव सक्रिय रहने का सुझाव दिया।
इस दीपावली मिलन समारोह में टीकमदास चावला,गोपालदास पमनानी,मोहन दीवान, भीमनदास जीवनानी, किशनचंद पारवानी,जयरामदास खेमानी,लेखराज हेमवानी,नारायणदास चावला,प्रकाश आहूजा,राजेश परचानी ,दीपक आर्य,किशोर हरचंदानी,कमल नागपाल,किशोर रेवतानी,दिलीप चावला,सोनू लालवानी,लक्ष्मण पारवानी,मेघराज चंदवानी और राकेश नावानी आदि उपस्थित रहे।अध्यक्ष ने नवीन सत्र के लिए कार्यकारिणी भी घोषित की।कार्यक्रम का संचालन सचिव जयरामदास खेमानी ने किया वहीं आभार मेघराज चंदवानी ने व्यक्त किया।












