
देश का मान बढ़ाना है, स्वदेशी अपनाना है सीएमसीएलडीपी कक्षाओं में स्वदेशी जागरण संगोष्ठी का आयोजन
डिंडौरी : 17 अक्टूबर, 2025
मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री धर्मेंद्र चौहान के मार्गदर्शन में एकात्म मानव दर्शन के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती एवं स्वदेशी जागरण अभियान के उपलक्ष्य में विकासखंड स्तरीय व्याख्यान, संगोष्ठी एवं रैली का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने उनके जीवन परिचय एवं एकात्म मानव दर्शन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उपस्थित जनों से स्वदेशी अपनाने और स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहन देने की अपील की।
कार्यक्रम में श्री अशोक संत, श्री शिवराम राजपूत, श्री हेमसिंह राजपूत, श्री रामकुमार मोहरी, विकासखंड समन्वयक श्रीमती मंजूलता राव, तथा सीएमसीएलडीपी के मेंटर्स श्री दिलीप कुमार बर्मन, श्री केवशसिंह ठाकुर, श्री शिवकुमार ठाकुर, श्रीमती डॉली पनरिया, एवं श्रीमती शिशु बड़गैया सहित बड़ी संख्या में सीएमसीएलडीपी के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के पश्चात नगर में स्वदेशी रैली का आयोजन किया गया, जिसमें युवाओं ने नारे लगाते हुए नागरिकों से दीपावली पर स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग और भारतीय उत्पादों को बढ़ावा देने का आवाहन किया।
यह आयोजन न केवल स्वदेशी जागरण का संदेश लेकर आया, बल्कि युवाओं में राष्ट्रीय गौरव, आत्मनिर्भरता और भारतीय संस्कृति के प्रति सम्मान की भावना भी जागृत की।
 
 
 














