ताज़ा ख़बरें

9 अक्टूबर को 9बजकर 9मिनट पर पूरे देश में एक साथ हुआ भक्तांबर का पाठ।

खास खबर

9 अक्टूबर को 9बजकर 9मिनट पर पूरे देश में एक साथ हुआ भक्तांबर का पाठ।

खंडवा के जैन मंदिरों में भी विश्व में शांति एवं सभी के कल्याण के लिए भक्तांबर पाठ के साथ 48 दीप जलाकर की आरती की गई।
खंडवा ।। जैन समाज द्वारा पूरे देश में एक साथ विश्व भक्तामर दिवस 9 अक्टूबर प्रातः 9बजकर 9 मिनट 9 सेकंड पर पर विश्व में शांति एवं सभी के कल्याण के लिए भक्तांबर पाठ का आयोजन संपन्न हुआ। समाज की सचिव सुनील जैन ने बताया कि भक्तामर का पाठ जैन परंपरा में ईश्वर की स्तुति का सर्वश्रेष्ठ माध्यम माना जाता है। जैन धर्मानुरागी बंधुओं द्वारा एक साथ एक ही समय पर देश के विविध स्थानों पर जैन धर्म के सर्वोत्कृष्ट स्त्रोत्र महामंगलकारी ,हितकारी अतिशयकारी भक्तामर के स्तुति का पठन किया गया।
खंडवा के जैन मंदिरों में भी प्रातः 9:00 बजकर 9 मिनट भक्तांबर का पाठ श्रद्धालुओं द्वारा किया गया इस अवसर पर 48 दीप जलाकर भगवान आदिनाथ की आरती भी की गई। समाज के सचिव सुनील जैन ने बताया कि पर जैन शास्त्रों के अनुसार भक्तामर के हर एक काव्य के पठन मात्र में इतनी शक्ति है जिससे अनेकों व्याधियों ,पीड़ा , संकट आदि दूर हो जाते हैं मंदिरों में आयोजित भक्तांबर पाठ में समाज के अध्यक्ष वीरेंद्र जैन, दिलीप पहाड़िया, पंकज छाबड़ा, विजय सेठी, राजेंद्र छाबड़ा, सुनील जैन, जितेंद्र लोहाडिया, भरत छाबड़ा, अमर लोहाडिया, दीपक सेठी, संतोष सेठी, संदीप जैन, पारस रावका,प्रवीण बैनाड़ा सहित समाजजन एवं मातृशक्ति उपस्थिति रही।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!