
डिंडोरी दिनांक 25/09/2025
पुलिस अधीक्षक कार्यालय डिंडोरी
अभिमन्यु-3 अभियान” के तहत छात्र-छात्राओं को महिला सशक्तिकरण, लैंगिक समानता एवं साइबर सुरक्षा के प्रति किया गया जागरू
पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा संचालित “अभिमन्यु-3” अभियान के अंतर्गत, आज दिनांक 25/09/2025 को पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) शाहपुरा के मार्गदर्शन में, थाना परिसर शाहपुरा में एक जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में सीएम राइस स्कूल, चारगांव सहित आसपास के अन्य विद्यालयों के छात्र एवं छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में महिलाओं एवं बच्चों के प्रति हो रहे अपराधों के विरुद्ध जनजागरूकता फैलाना, लैंगिक समानता को बढ़ावा देना, महिलाओं को पुरुषों के समान कार्यस्थल पर सम्मान एवं अधिकार दिलाना, तथा नशा मुक्ति और साइबर अपराधों के प्रति युवाओं को सजग बनाना रहा।
इस अवसर पर विद्यार्थियों को समझाइश दी गई कि:
समाज में महिलाओं के साथ हो रहे अन्याय और भेदभाव का विरोध करना आवश्यक है।
बालकों को बालिकाओं के प्रति संवेदनशील बनाना समाज की आवश्यकता है।
नशे से दूरी बनाकर स्वस्थ एवं सकारात्मक जीवन की ओर अग्रसर होना चाहिए।
साइबर अपराधों की जानकारी एवं उनसे सुरक्षा के उपाय अपनाना अत्यंत आवश्यक है।
कार्यक्रम के अंत में सभी छात्र-छात्राओं को “अभिमन्यु” की तरह साहसी, जागरूक एवं जिम्मेदार नागरिक बनने की शपथ दिलाई गई।