
त्रिलोक न्यूज़ ब्यूरो चीफ अभिषेक यादव गोरखपुर
बड़हलगंज ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में विगत वर्षों से संचालित सांसद खेल महोत्सव का शुभारम्भ आगामी 24 सितम्बर से मैराथन दौड़ से होगी। इस दौड़ की शुरुआत मिनी ग्रामीण स्टेडियम बड़हलगंज से होगी जिसमें बांसगांव लोकसभा क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्रों के प्रतिभागी प्रतिभाग करेंगे। इस बात की जानकारी शुक्रवार दोपहर बाद स्टेडियम सभागार में एक पत्रकार वार्ता के दौरान केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री, सांसद बांसगांव कमलेश पासवान ने दी। ____केन्द्रीय राज्य मंत्री कमलेश पासवान ने बताया कि प्रधानमंत्री के फिट इंडिया मूवमेंट के तहत आयोजित हो रहे सांसद खेल महोत्सव में ग्रामीण खेलों जैसे कुश्ती,दौड़, बैडमिंटन, वालीबाल, खो खो आदि खेले जाएंगे। 24 सितम्बर को आयोजित दौड़ की थीम रन फार स्वदेशी है। इस दौड़ में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को क्रमशः पचहत्तर हजार, इक्कीस हजार और ग्यारह हजार का पुरस्कार राशि दी जाएगी। सांसद बांसगांव ने अपने लोकसभा क्षेत्र के सभी पांचों विधानसभा क्षेत्रों के खिलाड़ियों से खेल महोत्सव में शामिल होने की अपील की। उन्होंने शुक्रवार को विभिन्न कॉलेजों का दौरा कर छात्रों से अधिक से अधिक संख्या में प्रतियोगिता में भाग लेने की अपील की। उपस्थित खेल शिक्षक श्रीप्रकाश राय ने मंत्री से कुश्ती व कबड्डी के लिए मैट की मांग की जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार करते हुए दीपावली पूर्व उपलब्ध कराने का वादा किया।इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री विधायक चिल्लूपार राजेश त्रिपाठी ने सर्राफा व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्रीकान्त सोनी तथा सोशल मीडिया प्रमुख राजवेद तिवारी को अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रमुख बड़हलगंज राम अशीष राय, परियोजना निदेशक दीपक सिंह, बीडीओ मनोज कुमार सिंह, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी विप्लव गुप्ता,पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि बसंत पासवान, मण्डल अध्यक्ष दुर्गेश मिश्र व बृजेश वर्मा, उमेश यादव, आचार्य वेदप्रकाश त्रिपाठी, मानस त्रिपाठी, दीपक तिवारी, प्रेमप्रकाश सिंह छोटू, राणा प्रताप सिंह, व्यायाम प्रशिक्षक सर्वेश तिवारी, संजीत कुमार, गौरव शाही आदि सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।









