ताज़ा ख़बरें

*खंडवा जेसी सप्ताह में महापुरुषों की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण*

खास खबर

*खंडवा जेसी सप्ताह में महापुरुषों की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण*
खण्डवा।खंडवा जेसीआई द्वारा लगातार 26वर्षों से जेसी सप्ताह में खंडवा में स्थित महापुरुषों की प्रतिमा की साफ सफाई एवं माल्यार्पण किया जाता है ।सोमवार जेसी सप्ताह के अंतर्गत महात्मा गांधी, भीमराव अंबेडकर, जवाहरलाल नेहरू, पंडित भगवंतराव मंडलोई, तुलसीदास जी,अग्रसेन महाराज, महाराणा प्रताप सरदार भगत सिंह, किशोर कुमार की प्रतिमाओं की सफाई कर माल्यार्पण किया गया । अध्यक्ष सुजाता मोरे ने कहा कि देश के लिए कुछ करने वाले महापुरुषों का सम्मान हमारी भावना है। हम उनके लिए नत-मस्तक हैं । पूर्व अध्यक्ष अनिल बाहेती ने कहा कि शहर में मूर्तियां तो लग जाती है ,लेकिन साफ सफाई नहीं होती ।शहर की प्रत्येक संस्था वर्ष भर में एक बार अवश्य सफाई करें और महापुरुषों को याद करें ।नागेश वालंजकर ने कहा कि हम आज जो भी हैं हमारे महापुरुषों के कारण है । कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष विकास मित्तल, ज्योति वालंजकर , सचिव प्रिंस जिंदल, दीपक राठौड़ हर्षदीप अग्रवाल, डॉ मेघा प्रजापति, समाजसेवी सुनील जैन,अनुज खंडेलवाल, शिवम, प्रेरित जैन,बादल शर्मा, जतिन हिंगोरानी,अन्य जेसीआई सदस्य उपस्थित रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!