*म्योरपुर सोनभद्र/अमित सिंह चंदेल*
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, श्री अशोक कुमार मीणा के द्वारा जनपद सोनभद्र में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने व चोरी की घटनाओं का शीघ्र अनावरण व उसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) श्री त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी दुद्धी श्री राजेश कुमार राय के कुशल पर्यवेक्षण में व थानाध्यक्ष म्योरपुर कमलनयन दुबे के नेतृत्व में थाना म्योरपुर पुलिस की टीम ने दिनांक-27.08.2025 को मुखबिर की सूचना पर कटबन्धवा बभनडीहा के जंगल से एक चोरों के गिरोह को गिरफ्तार किया गया । मौके से चोरी के पर्स, मूल कागजात, 18040/-रुपये, एक मोटरसाइकिल व एक तमंचा 315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस बरामद किया गया ।
*घटना का विवरण-*
अवगत कराना है कि वादी शिवलाल पुत्र सुबेलाल निवासी ग्राम मनबसा, थाना दुद्धी, सोनभद्र द्वारा थाना म्योरपुर पर सूचना दी गयी कि दिनांक-26.08.2025 को समय करीब 18.30 बजे आश्रम मोड बाजार में मेरी पत्नि का पर्स अज्ञात चोरों द्वारा भीड़-भाड़ का फायदा उठाकर चोरी कर लिया गया जिसमें 20,000 रू0, आधार कार्ड, पैन कार्ड व ATM कार्ड डाक्यूमेंट रखा था उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना म्योरपुर पर मु0अं0सं0 106/2025 धारा 303(2) बनाम अज्ञात चोरों के विरुद्ध पंजीकृत किया गया । घटना के अनावरण के लिए थानाध्यक्ष म्योरपुर कमलनयन दुबे के नेतृत्व में टीम का गठन कर अज्ञात चोरों की तलाश की जा रही थी । इसी क्रम में मुखबिर की सूचना पर कटबन्धवा बभनडीहा के जंगल से एक चोरों के गिरोह को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से चोरी का पर्स, कागजात, एक मोटरसाइकिल हीरो होण्डा स्प्लेण्डर प्लस संख्याः CG 15 CJ 0586 व घटना कारित करने हेतु लोगों को डराने व धमकाने हेतु रखे एक तमंचा 315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस भी बरामद किया गया । *गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर पंजीकृत अभियोग में धारा 317(2) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी की गयी* ।
*पूछताछ का विवरण –*
गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हम चारो लोग मिलकर दिनांक 26.08.2025 को आश्रम मोड़ पर लगे बाजार से एक महिला का पर्स चोरी किया था। बाद घटना आज हम लोग चोरी किये पैसे के बटवारे के लिए यहाँ एकत्रित हुए थे । उक्त पर्स से 20,000 रुपये मिले थे जिसमें से कुछ पैसे हम लोगों ने खाने-पीने में खर्च कर दिये शेष पैसे 18040 रुपये बचे है । गिरफ्तार अभियुक्तों में से उमेश और राज गब्बर से असलहे के बारे में पूछा गय़ा तो बताया कि हम लोग अपने सुरक्षा के लिए रखते हैं। अगर कहीं चोरी करते समय कोई समस्या उत्पन्न हो तो तमंचा से डरा धमकाकर वहां से भाग जाने में मदद मिलेगी और यह भी बताया कि कुम्भ मेले के साथ, शादी-विवाह में व भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर घूम फिरकर पैसों जेवर आदि चोरी करते हैं । गिरफ्तार अभियुक्तगण दूर-दूर जाकर चोरी की घटना को अंजाम देते है इसलिए अभी तक पुलिस की पकड़ में नही आ पाए थे। *गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण –*
1.राज गब्बर पुत्र जसलाल निवासी ग्राम राजो धौरहवां थाना बीजपुर, जनपद सोनभद्र उम्र करीब 32 वर्ष ।
2.उमेश पुत्र सरन निवासी ग्राम राजो धौरहवां थाना बीजपुर, जनपद सोनभद्र उम्र करीब 20 वर्ष ।
3.दो नफर बाल अपचारी
*बरामदगी का विवरण –*
1.चोरी के 18040 रुपये नगद ।
2.एक तमन्चा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस ।
3.घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल हीरो होण्डा स्प्लेण्डर प्लस संख्याः CG 15 CJ 0586 ।
4.आधार कार्ड, पैन कार्ड, ATM कार्ड आदि
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –*
1.थानाध्यक्ष कमल नयन दूबे थाना म्योरपुर जनपद सोनभद्र।
2.उ0नि0 मनोज कुमार सिंह चौकी प्रभारी लिलासी थाना म्योरपुर,सोनभद्र।
3.उ0नि0 राजेश कुमार चौकी प्रभारी लिलासी थाना म्योरपुर, जनपद सोनभद्र।
4.हे0का0 अतुल कुमार यादव थाना म्योरपुर, जनपद सोनभद्र।
5.का0 सोनू भारती थाना म्योरपुर, जनपद सोनभद्र।
6.का0 प्रेम प्रकाश थाना म्योरपुर, जनपद सोनभद्र।
7.का0 अनिल कुमार थाना म्योरपुर, जनपद सोनभद्र।
*थाना म्योरपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 24 घण्टे में चोरी की घटना का किया सफल अनावरण, 02 नफर शातिर चोर गिरफ्तार साथ ही 02 नफर बाल अपचारी को लिया गया अभिरक्षा में, कब्जे से चोरी के 18040/- रुपये, एक मोटरसाइकिल व 01 तमन्चा 315 बोर बरामद।*











