
चर्चा परिचर्चा के साथ काव्य पाठ का हुआ आयोजन।
खंडवा ।। सुरभि साहित्य अकादमी एवं ककस के संयुक्त तत्वाधान में चर्चा परिचर्चा एवं काव्य पाठ का आयोजन पार्वती बाई की धर्मशाला में हुआ।मुख्य अतिथि विजय बागड़ी छंद- ज्ञाता (कटनी),अनिल कुमार मिश्र गीतकारकटनी ,लखन डेहरिया ग़ज़लकार नरसिंहपुर रहे ।विशिष्ट अतिथि-ओम प्रकाश बरोले
एवं देवेंद्र जैन रहे। समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि काव्य पाठ की अध्यक्षता-डॉ जगदीशचंद चौरे ने की ।हास्य व्यंग्यकार सुनील उपमन्यु ने तीनो खण्डवा पधारे अतिथियो का परिचय देते हुए उपस्थित सभी साहित्यकारो का शाब्दिक स्वागत करते हुए कहा कि छंद,ग़ज़ल गीत की बारीकियों को पधारे अतिथि से जानेंगे।इस अवसर पर विजय बागड़ी,अनिल मिश्रा एवं लखन डेहरिया का सम्मान पत्र एवं पुष्पमाला से जगदीश चंद चौरे,देवेंद्र जैन एवं सुरेंद्र गीते द्वारा अभिनंदन किया गया ।पश्चात छंद,गीत ग़ज़ल पर चर्चा हुई।उपस्थित कवियों में कविता विश्वकर्मावर्षा उपाध्याय,संदीप खरे,अशोकतारे,दीपक चाकरे,कमल दसौंधी,महेश मूलचंदानी,फारुख शेख,
मोहसिन खान,राघव गीते देवेंद्र जैन, ओम प्रकाश बरोले ने चर्चा में हिस्सा लेते हुए काव्यपाठ किया।अतिथियो ने अपने उद्बोधन में कहा कि छंद,गीत ,ग़ज़ल को जितना तराशा जाए ,बारीकियों को समझा जाए उतना ऊत्तम होगा। उन्होने कहा कि जिसे सीखना हो वे छंद समूह से जुड़े ।समूह पर रचनाकरों का मार्ग प्रशस्त किया जाता है ।वयोवृद्ध 93 वर्षीय डॉ जगदीश चंदचौरे ने कहा कि जितना पढ़ा जाएगा,उतना ही अच्छा लिखा जाएगा।आभार सुनील चौरे ने माना।












