ताज़ा ख़बरें

खालवा के छात्रावास अधीक्षक श्री काशीर निलंबित

खास खबर

खालवा के छात्रावास अधीक्षक श्री काशीर निलंबित

खण्डवा//संभाग आयुक्त इंदौर संभाग श्री दीपक सिंह के निर्देश पर खंडवा जिले के सभी शासकीय छात्रावासों एवं आश्रमो का निरीक्षण इन दिनों किया जा रहा है। इसके लिए कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने अधिकारियों के दल गठित कर संबंधित अधिकारियों को समय सीमा में छात्रावास, आश्रम व शिक्षा परिसर का निरीक्षण कर निरीक्षण प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. नागार्जुन बी. गौडा ने बताया कि बुधवार को अपर कलेक्टर श्री के आर बडोले ने खालवा के जनजातीय सीनियर उत्कृष्ट बालक शिक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि छात्रावास अधीक्षक श्री नंदकिशोर काशीर छात्रावास में निवास नहीं करते हैं।निरीक्षण के दौरान छात्रावास के डाइनिंग हॉल की साफ सफाई ठीक नहीं पाई गई तथा भोजन की गुणवत्ता भी ठीक नहीं पाई गई। सीईओ डॉ. गौडा ने बताया कि अधीक्षक, जनजातीय सीनियर उत्कृष्ट बालक शिक्षा केंद्र खालवा श्री काशीर के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी किए गए हैं।
निलम्बन काल में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी। निलंबन काल में श्री काशीर का मुख्यालय कलेक्ट्रेट कार्यालय खंडवा निर्धारित किया गया है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!