ताज़ा ख़बरें

किशोर दा के जन्म दिवस के उपलक्ष में वाईस ऑफ खण्डवा गायन प्रतियोगिता का ऑडिशन 27 जुलाई से।

किशोर प्रेरणा मंच द्वारा तीन ग्रुप में होगी गायन प्रतियोगिता।

किशोर दा के जन्म दिवस के उपलक्ष में वाईस ऑफ खण्डवा गायन प्रतियोगिता का ऑडिशन 27 जुलाई से।

किशोर प्रेरणा मंच द्वारा तीन ग्रुप में होगी गायन प्रतियोगिता।

4 अगस्त को किशोर नाइट में प्रसिद्ध गायक जॉली मुखर्जी किशोर गौरव सम्मान से होंगे अलंकृत,

खण्डवा।। देश के महान गायक हरफन मोला कलाकार किशोर दा की जन्मस्थली खंडवा में उनके जन्मदिवस के अवसर पर किशोर सांस्कृतिक प्रेरणा मंच खण्डवा द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी बैंक ऑफ़ इंडिया वाईस ऑफ खण्डवा गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। मंच के प्रवक्ता सुनील जैन व सचिव नारायण बाहेती ने बताया कि अध्यक्ष रणवीरसिंह चावला, सचिव नारायण बाहेती, कोषाध्यक्ष अखिलेश गुप्ता,वाईस ऑफ खण्डवा के संयोजक सुरेन्द्रसिंह सोलंकी व अतुल अत्रीवाल ,अनुराग राठौड़, अमीन खान,सुनील जैन के नेतृत्व में आयोजित मीटिंग में प्रतियोगिता से सम्बंधित महत्त्वपूर्ण निर्णय लिए गए।इस वर्ष आयोजित गायन प्रतियोगिता में देश के किसी भी प्रान्त का निवासी भाग ले सकेगा। ग्रुप सब जूनियर 13 वर्ष तक के लिए व जूनियर ग्रुप 13 वर्ष से 19 वर्ष तक कि आयु वर्ग का ऑडिशन 27 जुलाई रविवार व सीनियर ग्रुप 19 वर्ष से अधिक आयु वर्ग का ऑडिशन 28 जुलाई सोमवार को 10 बजे से गौरीकुंज सभा गृह सिविल लाइन्स में होगा। इस वर्ष पुरुस्कार की राशि भी बढ़ाई गई है।सीनियर ग्रुप में प्रथम पुरस्कार 21000 द्वितीय पुरुस्कार 15000 व तृतीय पुरुस्कार 8000 जूनियर ग्रुप में प्रथम पुरस्कार 15000 द्वितीय पुरुस्कार 8000 व तृतीय पुरुस्कार 5000 सब जूनियर ग्रुप में प्रथम पुरस्कार 8000 द्वितीय पुरुस्कार 5000 व तृतीय पुरुस्कार 3000 रहेगा। प्रतियोगी किसी भी गायक के गाने गा सकते हैं। मंच के प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा घोषित गौरव दिवस भी जिला प्रशासन द्वारा तीन दिनों तक मनाया जाएगा जिसमें विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित होंगे। 4 अगस्त को प्रातः 9:00 बजे से 12:00 तक किशोर दा की समाधि स्थल पर नगर निगम प्रशासन एवं किशोर संस्कृत प्रेरणा मंच के तत्वावधान में सुरमई श्रद्धांजलि कार्यक्रम दुध जलेबी का भोग लगाकर आयोजित होगा। एवं रात्रि में अनाज मंडी प्रांगण में किशोर नाइट कार्यक्रम आयोजित होगा जिसमें गायक कलाकार जाली मुखर्जी को किशोर गौरव सम्मान से बंसल परिवार द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा समान स्वरूप एक लाख रुपए की राशि शाल श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र भेंट किया जाएगा। इस वर्ष किशोर नाइट में मुंबई के गायक कलाकार हिम्मत कुमार पंडया, उमेश कुमार गायकवाड़ एवं गायिका अमृता देवेलकर शानदार गीतों की प्रस्तुति देंगी। मंच के अध्यक्ष रणवीर चावला के साथ मंच के सभी पदाधिकारी ने सभी संगीत प्रेमियों से आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित होने का अनुरोध किया है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!