
*ग्राम नागचून को नगर सीमा में शामिल करने हेतु समिति द्वारा जनसंवाद बैठक आयोजित*
नगरीय सुविधाओं की जानकारी दी गई, ग्रामवासियों ने दिखाई सकारात्मक सहभागिता
खंडवा// नगर पालिक निगम द्वारा ग्राम नागचुन को खंडवा नगर सीमा में सम्मिलित किए जाने के उद्देश्य से गठित समिति की बैठक आज ग्राम नागछून में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त श्री एस. आर. सिटोले द्वारा की गई। इस अवसर पर समिति सदस्य श्री राधेश्याम उपाध्याय, श्री प्रकाश राजपूत ,संजय शुक्ला, श्री गोपाल चौहान, श्री प्रकाश राजपूत, श्री अशोक तारे, श्री हरीश दुबे एवं श्री भरत मेहना भी उपस्थित रहे।
ग्राम नागछून में आयोजित इस बैठक में ग्राम सरपंच श्री स्वास्तिक चौरे के साथ श्री कैलाश कनाड़े, श्री धीरज राजपूत, श्री रोहित ठाकरे, श्री महेन्द्र धाकड़े एवं श्री सरदार घीसाजी सहित अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।
बैठक में उपस्थित सभी ग्रामवासियों को यह जानकारी दी गई कि ग्राम को नगरीय सीमा में सम्मिलित किए जाने पर उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना, जल कनेक्शन, शहरी आजीविका मिशन, पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत ऋण सुविधा तथा घर-घर कचरा कलेक्शन जैसी मूलभूत शहरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
इसके साथ ही यह भी अवगत कराया गया कि जब ग्राम की सीमाएं नगरीय क्षेत्र में सम्मिलित होंगी, तब मकान, प्लॉट, कृषि भूमि जैसी स्थायी संपत्तियों के मूल्य में वृद्धि होगी, जिससे ग्रामवासियों को सीधा आर्थिक लाभ प्राप्त होगा। बैठक में ग्रामवासियों ने इस प्रस्ताव को लेकर रुचि और सकारात्मक प्रतिक्रिया व्यक्त की।