ताज़ा ख़बरें

काचीगुड़ा हैदराबाद भगत की कोठी जोधपुर एक्सप्रेस का आज होगा खंडवा में प्रथम आगमन।

सुबह साढ़े 10 बजे ट्रेन आएगी खंडवा। सांसद दिखाएंगे हरी झंडी। स्टेशन पर ट्रेन का होगा स्वागत।

एडिटर/संपादक:-तनीश गुप्ता✍️

काचीगुड़ा हैदराबाद भगत की कोठी जोधपुर एक्सप्रेस का आज होगा खंडवा में प्रथम आगमन।

सुबह साढ़े 10 बजे ट्रेन आएगी खंडवा।
सांसद दिखाएंगे हरी झंडी। स्टेशन पर ट्रेन का होगा स्वागत।

खंडवा।। जिलेवासियों के लिए रविवार का दिन यादगार होगा। काचीगुड़ा से व्हाया खंडवा होकर जोधपुर तक डेली चलने वाली ट्रेन की शुरुआत होगी। खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल की सक्रियता के चलते ट्रेन की सौगात मिली है ट्रेन का स्वागत कर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा।प्रवक्ता सुनील जैन व रेल समिति सदस्य मनोज सोनी बताया कि रेल मंत्री द्वारा प्रतिदिन चलने वाली ट्रेन संख्या काचीगुड़ा भगत की कोठी को चलाने की घोषणा की गई है इस ट्रेन को नियमित चलाने हेतु इस ट्रेन के रैक दोनों दिशाओं में भेजे जा रहे हैं इसको लेकर शनिवार शाम 5:30 बजे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने काचीगुड़ा स्टेशन से उद्घाटन स्पेशल ट्रेन को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया यह ट्रेन आज सुबह (20 जुलाई) 10:30 पर खंडवा स्टेशन पर आज आगमन करेगी वहीं 22 तारीख से यह ट्रेन नियमित चलना शुरू होगी। क्षेत्र वासियों में ट्रेन के शुरू होने से हर्ष उल्लास व्याप्त है। ट्रेन की सौगात मिलने पर चेंबर ऑफ कॉमर्स खंडवा के अध्यक्ष सुनील बंसल, गोवर्धन गोलानी, संतोष गुप्ता, गुरमीत सिंह उबेजा,मनीष अग्रवाल, ओमप्रकाश अग्रवाल, नारायण बाहेती, कमल नागपाल,अनिल बाहेती, सुनील जैन आदि ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल का आभार व्यक्त किया है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!