अन्य खबरेछत्तीसगढ़

ब्लैक डायमंड कंपनी के खिलाफ ग्रामीणों ने आंदोलन किया तेज ……. कम्पनी का भूमि पूजन कार्यक्रम था…… धरना प्रदर्शन देख टला कार्यक्रम*

*ब्लैक डायमंड कंपनी के खिलाफ ग्रामीणों ने आंदोलन किया तेज ……. कम्पनी का भूमि पूजन कार्यक्रम था…… धरना प्रदर्शन देख टला कार्यक्रम

रायगढ़ l घरघोड़ा क्षेत्र में प्रस्तावित ब्लैक डायमंड कंपनी का आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा पुरजोर विरोध किया जा रहा है l क्षेत्रवासियो के विरोध के बावजूद प्रशासन ने जंगल की जमीन का डायवर्सन कर दिया था l वहीं काम शुरू करने आज भूमि पूजन होना था लेकिन प्रभावित गांव के रहवासियो ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया जिससे कम्पनी के अधिकारी कार्यक्रम को निरस्त कर बैरंग लौट गये l
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम डोकरबुड़ा , राबो , गतगांव, हर्राडीह के ग्रामीण ब्लैक डायमंड कंपनी के खिलाफ मौके पर अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि ब्लैक डायमंड कंपनी के द्वारा उक्त भूमि पर आज भूमि पूजन किया जाना था जिसकी जानकारी ग्रामीणों को होने के बाद आज बैठक आहूत कर विरोध दर्ज करने की रणनीति तय थी और सुबह से ही समस्त ग्रामवासी महिलाएं पुरुष प्रस्तावित भूमि पर इकट्ठा होकर अपना विरोध दर्ज कर रहे थे । वहीं ग्रामीणों के विरोध की जानकारी पहले से प्राप्त होने की वजह से आज कंपनी के द्वारा भूमि पूजन टाल दिया गया औऱ कम्पनी के अधिकारियो को बैरंग लौटना पड़ा l गौरतलव हैं कि रायगढ़ लोक सभा सांसद के गृह क्षेत्र में कम्पनी प्रस्तावित हैं तथा गांव के लोग पुरजोर विरोध कर रहे हैं वहीं सांसद श्री राठिया इस मामले में चुप्पी साध कर कम्पनी को मौन समर्थन देते नज़र आ रहे हैं l

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!