खरगोनमध्यप्रदेश

मास्टर ट्रेनर्स ने भगवानपुरा व खरगोन विधानसभा के बीएलओ को दिया प्रशिक्षण

खरगोन अपडेट

मास्टर ट्रेनर्स ने भगवानपुरा व खरगोन विधानसभा के बीएलओ को दिया प्रशिक्षण

 

📝खरगोन से ब्यूरो चीफ अनिल बिलवे की रिपोर्ट…

खरगोन- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री भव्या मित्तल के मार्गदर्शन में 7 जुलाई से 17 जुलाई तक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में 08 जुलाई को मास्टर ट्रेनरों द्वारा खरगोन एवं भगवानपुरा विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ का प्रशिक्षण दिया गया। भगवानपुरा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-186 के मतदान केन्द्र क्रमांक 46 से 90 तक कुल 46 बीएलओ को शासकीय कन्या महाविद्यालय खरगोन में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा मतदाता सूची संधारण संबंधी प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर श्री राजेश राठौड़ एवं श्री हबीबुल्लाह खान ने बीएलओ को मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने तथा संशोधन की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

 

इसी प्रकार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 185 खरगोन के 43 बी.एल.ओ. को भी मतदाता सूची में नाम जोड़ना, नाम हटाना और संशोधन संबंधी विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर श्री विमल खेड़े, श्री जितेंद्र चोयल एवं श्री धर्मेंद्र पाटीदार द्वारा आयोजित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान बीएलओ को नवीनतम नियमों, ऑनलाइन प्रक्रिया एवं आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी दी गई।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!