ताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

झाबुआ पुलिस द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे को दी भावभीनी विदाई।

रिपोर्टर= भव्य जैन

झाबुआ जिले में तीन वर्षों से अधिक सेवाएं देने के पश्चात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे का स्थानांतरण जिला सतना हो जाने पर पुलिस विभाग द्वारा उनके सम्मान में भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया। यह समारोह पुलिस लाइन झाबुआ स्थित सामुदायिक भवन में सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक श्री पद्मविलोचन शुक्ल ने की। समारोह में जिले की वरिष्ठ प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे।

समारोह की शुरुआत संगीत प्रस्तुतियों से हुई, जिसमें पुलिस विभाग के कर्मचारियों ने अपनी संगीत कला प्रतिभा का परिचय दिया। गीत-संगीत और भावनात्मक शब्दों के माध्यम से उपस्थितजनों ने एएसपी महोदय के साथ बिताए गए क्षणों को साझा किया।

जिला कलेक्टर महोदया श्रीमती नेहा मीना ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि श्री प्रेमलाल कुर्वे एक ऐसे अधिकारी रहे हैं जिनके कार्यकाल में कभी कोई नकारात्मक चर्चा सुनने को नहीं मिली। उन्होंने चुनाव ड्यूटी से लेकर लॉ एंड ऑर्डर की स्थितियों को अत्यंत कुशलता से संभाला और आमजन में विश्वास अर्जित किया।

पुलिस अधीक्षक श्री पद्मविलोचन शुक्ल ने अपने उद्बोधन में कहा कि श्री कुर्वे ने हमेशा गंभीर परिस्थितियों में भी संयमित और सरल व्यवहार बनाए रखा। उनके कार्य में रणनीतिक दृष्टिकोण और अनुशासन स्पष्ट रूप से दिखाई देता है। उन्होंने कहा कि झाबुआ पुलिस की ओर से मैं उन्हें एवं उनके परिवार को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूँ।

इस भावुक अवसर पर स्वयं श्री प्रेमलाल कुर्वे ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि झाबुआ जिले की सादगी और यहां की संस्कृति ने उन्हें गहराई से प्रभावित किया। उन्होंने कहा, “यहां के लोग बेहद सरल और सहयोगी हैं। यह स्थान मेरे दिल में हमेशा एक विशेष स्थान बनाए रखेगा। हालांकि स्थानांतरण सेवा का हिस्सा है, फिर भी झाबुआ छोड़ने का दुख अवश्य है।”

समारोह में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे – श्रीमती मधुलिका शुक्ल, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री जितेन्द्र सिंह चौहान, समस्त एसडीएम, समस्त एसडीओपी, उप पुलिस अधीक्षक श्री गिरीश कुमार जेजुरकर, रक्षित निरीक्षक श्री अखिलेश राय, समस्त थाना प्रभारी, कार्यालयीन स्टाफ, एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!