ताज़ा ख़बरें

*नगर निगम में आए 06 नए सहायक आयुक्त महापौर ने कहा जो दायित्व दिए गए हैं उसी के अनुरूप जनता के हित में कार्य करना है*

*नगर निगम में आए 06 नए सहायक आयुक्त महापौर ने कहा जो दायित्व दिए गए हैं उसी के अनुरूप जनता के हित में कार्य करना है*

 

🎇 त्रिलोक न्यूज चैनल

उज्जैन

 

राज्य शासन से सीएमओ स्तर के 06 नए सहायक आयुक्त नगर निगम में पदस्थ हुए हैं सोमवार को महापौर से मुकेश टटवाल द्वारा नगर निगम मुख्यालय स्थित कक्ष में नए सहायक आयुक्त के साथ चर्चा करते हुए कहा कि जो दायित्व दिए गए है उनका उपयोग करते हुए जनता के हित में कार्य करना है।

 

महापौर द्वारा सहायक आयुक्तगणों से चर्चा करते हुए कहा कि नगर निगम में जोन मुख्यालय महत्वपूर्ण इकाई है जिसमें कई वार्ड आते हैं प्रत्येक जोन का एक जोन अध्यक्ष होता है और जितने वार्ड आते है उनके वार्ड पार्षद होते है आप सभी को जो दायित्व दिए गए हैं उन दायित्वों का पूर्ण उपयोग करना है पार्षदों के साथ मिलकर वार्ड की जनता के हित में कार्य करना है, आप सभी का उद्देश्य होना चाहिए कि जनता को पर्याप्त सुविधाएं मिले, जोन की व्यवस्था में सुधार आए साथ ही शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ प्रत्येक पात्र हितग्राहियों तक पहुंचाना भी आप सभी का उद्देश्य होना चाहिए, जोन स्तर पर आप सभी को कर्मचारियों पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है।

निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा शासन स्तर से आए नए सहायक आयुक्तों का कार्य विभाजन किया गया है जिसमें जोन क्रमांक 01 से श्री घनश्याम मचार जो कि जोन क्रमांक 01 के जोनल अधिकारी के साथ साथ आईटी सेल, राजस्व विभाग, संपत्ति कर विभाग, पीएचई, साहेब खेड़ी, उनडासा, सुरासा प्लांट, ट्रेड लाइसेंस की जिम्मेदारी दी गई, जोन क्रमांक 02 से श्री प्रफुल्ल कुमार गठरे जो को जोन 02 के जोनल अधिकारी के साथ साथ जनसंपर्क विभाग, एनयूएलएम, प्रकाश, स्टोर, कंट्रोल रूम, सीएम हेल्पलाइन, नगर शहरी उपशमन प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी दी गई, जोन क्रमांक 03 से श्री प्रवीण मुकाती जो कि जोन क्रमांक 03 के जोनल अधिकारी के साथ साथ नोडल अधिकारी रोड चौड़ीकरण समस्त, प्रोजेक्ट सेल, स्थापना एवं सामान्य प्रशासन विभाग की जिम्मेदारी दी गई, जोन क्रमांक 04 से श्री रविकांत मगरदे जो कि जोन क्रमांक 04 के जोनल अधिकारी के साथ साथ नोडल अधिकारी स्वच्छ भारत मिशन, लिगेसी वेस्ट डिस्पोजल, बायो मेथेन प्लांट, गोंदिया प्लांट की जिम्मेदारी दी गई, जोन क्रमांक 05 से श्री राघवेंद्र सिंह पालिया जो कि जोन क्रमांक 05 के जोनल अधिकारी के साथ साथ वर्कशॉप विभाग, सीएंडडी प्लांट, स्वास्थ्य, समग्र, श्रमिक, फायर विभाग की जिम्मेदारी दी गई, जोन क्रमांक 06 से श्री पवन कुमार फुलफकीर जो कि जोन क्रमांक 06 के जोनल अधिकारी के साथ साथ पीएचई, गंभीर, अम्बोदीया, गऊ घाट प्लांट, उद्यान विभाग का जिम्मा संभालेंगे।

बैठक में अपर आयुक्त श्री पवन कुमार सिंह, उपायुक्त श्री योगेंद्र सिंह पटेल, श्री मनोज मौर्य उपस्थित रहे

—-000—

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!