
*गुरु पूर्णिमा पर्व के अवसर पर 9 से 11 जुलाई तक मांस, मछली, अंडा विक्रय पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध — महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव*
खण्डवा//प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गुरु पूर्णिमा पर्व के अवसर पर श्री दादाजी धुनीवाले जी का वार्षिक मेला दिनांक 09 जुलाई से 11 जुलाई 2025 तक खंडवा नगर में आयोजित किया जा रहा है। इस पावन अवसर पर नगर निगम खंडवा द्वारा शांति एवं धार्मिक वातावरण बनाए रखने हेतु महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है।महापौर अमृता अमर यादव के निर्देशानुसार नगर निगम खंडवा की ओर से जारी आदेश के अनुसार नगर निगम सीमा क्षेत्र में 09 जुलाई से 11 जुलाई 2025 तक मांस, मछली, अंडा एवं अन्य मांसाहारी खाद्य पदार्थों की बिक्री पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया गया है। यह निर्णय हाल ही में हुई अप्रिय घटना की पुनरावृत्ति रोकने, धार्मिक श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा से बचाने एवं मेलास्थल के पवित्र वातावरण को सुरक्षित रखने हेतु लिया गया है।
महापौर अमृता अमर यादव ने निगम के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि प्रतिबंध की अवधि में सख्त निगरानी सुनिश्चित की जाए, साथ ही श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए व्यवस्थाओं की नियमित समीक्षा की जाए। मेलास्थल पर स्वच्छता, सुरक्षा एवं मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता के लिए भी निगम प्रशासन सजग रहेगा।