
*एडिटर/संपादक:-तनीश गुप्ता…✍️
*दादाजी भक्तों की आस्था के साथ ना हो खिलवाड़, गुरु पूर्णिमा पर खंडवा जिले में शराब दुकान बंद हो* *गणेश भावसार शिवसेना*
खंडवा। देश विदेश से दादाजी भक्त गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर खंडवा पहुंचते हैं इसलिए श्रद्धालुओं की आस्था को देखते हुए जिले भर में शराब की दुकानों को गुरु पूर्णिमा पर्व के दिन बंद रखा जाना चाहिए ।पूरा जिला दादाजी के भक्तों की अगवानी मेजबानी करने के लिए तैयार है। हजारों भंडारे पूरे जिले में संचालित किए जाते हैं , इसलिए जिला प्रशासन से अपील है कि गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर शराब की दुकान बंद की जानी चाहिए।
उक्त मांग शिवसेना प्रमुख गणेश भावसार ने जिला प्रशासन से करते हुए कहां की पर्व के दौरान जिलेभर में चारों दिशाओं से दादाजी भक्त निशान लेकर खंडवा आएंगे। श्री भावसार ने आगे कहा कि दादाजी के भक्त जब निशान लेकर भजन गाते हुए प्रमुख मार्गो से गुजरते हैं । इस दौरान कई शराब दुकानों के पास से भी गुजरना होता है। क्योंकि यह शराब दुकान प्रमुख मार्गों पर संचालित की जा रही है। और इन शराब दुकानों के पास शराबियों का हूजूम हमेशा देखा जा सकता है ।कई बार शराब के नशे में आपस में ही शराबी लड़ बैठते हैं ऐसी स्थिति में देश भर के भक्त जब इन मार्गों से गुजरेंगे तो शहर का माहौल शराबियों के चक्कर में बिगड़े ना। और आस्था के पर्व पर दादाजी भक्तों के साथ कोई अनहोनी ना हो जाए इसलिए यह जरूरी है कि इन शराब दुकानों को पर्व के दिन अवकाश घोषित किया जाए। वैसे भी हमारा खंडवा जिला तीर्थ नगरी ओमकारेश्वर और संत सिंगाजी दादाजी महाराज की पुण्य भूमि है यहां पर शराब प्रतिबंध होनी चाहिए एक और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कई जिलों में शराब को प्रतिबंधित किया है हमारी मांग है कि गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री इस और ध्यान दें दादाजी भक्तों की आस्था के साथ खिलवाड़ ना हो इसके लिए शराब की दुकान प्रतिबंधित होनी चाहिए।