
*जुलूस में शामिल लोगों ने तोड़े बेरिकड, पुलिस ने संभाली स्थिति, 15 लोगों पर प्रकरण दर्ज*
उज्जैन में मोहर्रम के दौरान उपद्रव फैलाने की कोशिश
पुलिस को करना पड़ा बल प्रयोग।
पुलिस ने गलत दिशा में घोड़ा (ताजिया) ले जाने वाले करीब 15 लोगों पर प्रकरण दर्ज किया है।
गीता कॉलोनी स्थित बड़े साहब के इमामबाड़े से जुलूस शुरू हुआ। जुलूस को निकास चौराहा, नई सड़क, फव्वारा चौक, दौलतगंज, तोपखाना होते हुए अपने गंतव्य तक जाना था लेकिन जुलूस में शामिल बेगम बाग का घोड़ा गलत रूट पर जाने के लिए अब्दालपुरा की ओर मोड़ दिया। बैरिकेड गिरने से दो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। पुलिस ने बेगम बाग का घोड़ा ले जाने वाले इरफान लाला समेत करीब 15 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। जुलूस के दौरान कुछ मुस्लिम युवाओं द्वारा जानबुझकर रूट बदलने का कृत्य किया गया। जिस पर पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा।