सड़क दुर्घटनाओं को रोकने कमेटी ऑन रोड़ सेफ्टी की हुई बैठक
ब्लेक स्पॉट पर दुर्घटनाएं रोकने आवश्यक उपाय तत्परता से किये जाए
📝खरगोन से ब्यूरो चीफ अनिल बिलवे की रिपोर्ट…
जिला सड़क सुरक्षा समिति के अंतर्गत सड़क दुर्घटनाओं की मॉनिटरिंग करने एवं सड़क सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल की अध्यक्षता में 01 जुलाई को कमेटी ऑन रोड़ सेफ्टी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री धर्मराज मीणा, एसडीएम श्री बीएस कलेश एवं कमेटी के सभी सदस्य उपस्थित थे।
कलेक्टर सुश्री मित्तल ने बैठक में सड़क सुरक्षा से जुड़े सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सड़क दुर्घटना रोकने के लिए सभी आवश्यक उपाय किये जाए। ब्लेक स्पॉट के रूप में चिन्हित स्थलों पर अतिक्रमण हटाने, झाड़िया हटाने, साईड सोल्डर भरने, रेडियम केट-आई लगाने, स्पीड ब्रेकर, क्रेश बेरियर, रम्बल स्ट्रीप एवं चेतावनी बोर्ड लगाने की कार्यवाही की जाए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री धर्मराज मीणा ने पावर पाईंट प्रजेटेशन के माध्यम से खरगोन जिले में आने वाली सभी सड़कों पर चिन्हित ब्लेक स्पॉट की जानकारी दी और बताया कि जिन स्थानों पर पिछले 03 वर्ष में 05 से अधिक लोगों की दुर्घटना में मृत्यु हो गई है या गंभीर रूप से घायल हुए हैं। ऐसे स्थानों को ब्लेक स्पॉट के रूप में चिन्हित किया गया है।
बैठक में कलेक्टर सुश्री मित्तल ने संबंधित विभागों को झाड़ियों की कटाई हर महीने अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए हैं ताकि सड़कों पर किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या दुर्घटना की संभावना न रहे। उन्होंने अगले 10 दिनों में साइड सोल्डर और झाड़ियों की सफाई का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए है। श्रावण महिनें में कावड़ यात्रियों व राहगीरों की आवाजाही बढ़ेगी इसको ध्यान में रखते हुए साइड सोल्डर और झाड़ियों की सफाई का कार्य पूर्ण किया जाए। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि कावड़ यात्रियों के मार्ग में किसी भी प्रकार की दुर्घटना न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। कलेक्टर सुश्री मित्तल ने घूघरिया खेड़ी और जलूद फाटा में अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर सुश्री मित्तल ने झुमकी घाट चैनपुर पर बने बड़े-बड़े गड्ढों की मरम्मत शीघ्र कराने के भी निर्देश दिए। ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।