उज्जैनमध्यप्रदेश

*जोन क्रमांक 06 अंतर्गत कालोनियों में हो रहे नालियों पर अवैध निर्माण न हो इस पर ध्यान रखा जाए,,,,नगर निवेश प्रभारी डॉ योगेश्वरी राठौर

*जोन क्रमांक 06 अंतर्गत कालोनियों में हो रहे नालियों पर अवैध निर्माण न हो इस पर ध्यान रखा जाए,,,,नगर निवेश प्रभारी डॉ योगेश्वरी राठौर*

 

🎇 त्रिलोक न्यूज चैनल,,,,*

🌲 *उज्जैन,,,,*

 

मंगलवार को नगर निवेश विभाग की प्रभारी सदस्य डॉ योगेश्वरी राठौर द्वारा विभागीय समीक्षा करते हुए संबंधित कार्यपालन यंत्री लक्ष्मण प्रसाद साहू एवं भवन निरीक्षक मुकुल मेश्राम को निर्देशित किया गया कि जोन क्रमांक 06 अंतर्गत कालोनियों में किसी प्रकार का नालियों पर अवैध अतिक्रमण ना हो इस बात का भी ध्यान रखा जाए।आपने बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वर्तमान में भवन निर्माण अनुमति हेतु डीम्ड परमिशन की अनुमति दी जा रही है कितनी परमिशन कमर्शियल एवं रेसीडेंशियल के लिए जारी की गई है इसकी जानकारी उपलब्ध करवाई जाए एवं जिन कंसल्टेंट द्वारा डीम्ड परमिशन हेतु मनमर्जी से राशि वसूली जा रही है उन पर सख्ती से कार्यवाही करें।नगर निवेश शाखा अंतर्गत कितने नक्शे एवं भवन निर्माण की स्वीकृति दी गई है शहर में बन रहे भवन जिसमें की प्लस वन, टू एवं थ्री की अनुमति कितनी जारी की गई है एवं अवैध कालोनियों में निर्माण पर क्या कार्रवाई विभाग द्वारा की जा रही है यह जानकारी एवं प्रतिवेदन उपलब्ध करवाया जाए

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!