
*बीकॉम छात्रा का जाम में फंसने से छूट गया पेपर, समय पर परीक्षा केंद्र नहीं पहुंच सकी*
🎯इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में एक मामला सामने आया, जब उज्जैन से आ रही एक छात्रा ट्रैफिक जाम में फंस गई और समय पर परीक्षा केंद्र नहीं पहुंच सकी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रा की परेशानी को समझा और उसे विशेष अनुमति देकर परीक्षा देने का मौका दिया।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. तिवारी ने छात्रा को बीए की परीक्षा में छात्रा को बिठाने की व्यवस्था की। ताकि उसका फाउंडेशन विषय का पेपर छूट न जाए। उन्होंने बताया कि बीकॉम और बीए के फाउंडेशन विषय एक सामान होते है। इस वजह से छात्रा को बीए की परीक्षा सत्र में पेपर देने की अनुमति दी।