कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल निर्देशन एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश सिंह के मार्गदर्शन में जनजातीय समुदायों के सशक्तिकरण के लिए प्रधानमंत्री न्याय महा अभियान धरती आबा अभियान शिविर एवं जल गंगा संवर्धन अभियान 30 मार्च 2025 से दिनांक 30 जून 2025 तक अभियान चलाया गया। जिसका 30 जून को जिला स्तरीय समापन कार्यक्रम ग्राम पंचायत ऊनखुर्द महालक्ष्मी मंदिर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में पदाधिकारी एवं जिला पंचायत सीईओ श्री आकाश सिंह द्वारा आयुष्मान कार्ड, जाति प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री बापूसिंह परिहार, जनपद पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि श्री संतोष पंवार, खण्ड स्तर के अंत्योदय समिति के अध्यक्ष श्री सुनिल पाटीदार, जनपद सदस्य श्री विजय चौहान, श्री मुकेश मण्डलोई सरपंच ग्राम पंचायत ऊनखुर्द एवं सरपंच श्रीमती ममता पति कडवा सौंलकी ग्राम पंचायत उनखुर्द एवं श्री मनोज निगम मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत खरगोन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, स्वास्थ्य विभाग, पंचायत विभाग, आजीविका मिशन के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।