
*राज्यरानी एक्सप्रेस के टॉयलेट में मिला नवजात, बीना जंक्शन पर किया रेस्क्यू, सागर मेडिकल कॉलेज भेजा*
दमोह से भोपाल जा रही ट्रेन में सवार एक यात्री ने सागर स्टेशन के पास बच्चे को जनरल कोच के टॉयलेट में देखकर हेल्पलाइन नंबर पर तत्काल सूचना दी, लेकिन यह व्यवस्था और नियमों देखते हुए बीना जंक्शन पर रेलवे ने बच्चों को सुरक्षित करना सुनिश्चित किया और रेस्क्यू किया गया। डाक्टरों की जांच में वह पूरी तरह स्वस्थ पाया गया है।