ताज़ा ख़बरें

बड़े धूम धाम के साथ निकली जगदीश स्वामी रथ यात्रा

filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; captureOrientation: 90;
brp_mask:0;
brp_del_th:null;
brp_del_sen:null;
delta:null;
module: photo;hw-remosaic: false;touch: (0.3398148, 0.5138889);sceneMode: 32768;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 0.0;aec_lux_index: 0;albedo: ;confidence: ;motionLevel: -1;weatherinfo: null;temperature: 46;

विदिशा के ग्राम मनोरा में बड़े ही धूमधाम से निकलती है भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा यहां की मान्यता है कि पूरे भारत में जगन्नाथ पुरी के बाद विदिशा जिले का मनोरा यह स्थान है यहां यहां जगन्नाथ पुरी का रथ निकालने के बाद भगवान मनोरा धाम आते हैं या भगवान मनोरा धाम आते हैं तो जगन्नाथ पुरी के पुजारी इस चीज की वहां पर घोषणा करते हैं कि भगवान ग्राम मनोरा चले गए और वह का रथ कुछ समय के लिए रुक जाता है और तभी ग्राम मनोरा में रथ यात्रा चालू होती है मनोर के बाद मानक चंद दास रघुवंशी के द्वारा दंडवत यात्रा कर जगन्नाथ पुरी के लिए निकले थे तो भगवान प्रसन्न होकर रास्ते में ही उनको प्राप्ति हुई तब उन्होंने भगवान से कहा था कि मैं आपके दर्शन करने आपकी पूरी आया हूं अब आप कृपा कर हमारे ग्राम मनोरा पधारे तब भगवान ने आशीर्वाद दिया था कि हर वर्ष पुरी में निकलने वाले राथ के तुरंत बाद ही मनोर में भी मेरा आगमन होगा तभी से है प्रथा चली आ रही है यहां पर शासन बड़े स्तर पर मेले का आयोजन भी करता है

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!