CHHATTISGARH

एसआईआरः शत प्रतिशत फॉर्म कलेक्शन-डिजिटाइजेशन करने वाले 27 बीएलओ को कलेक्टर ने किया सम्मानित आपकी उपलब्धि दूसरों के लिए प्रेरणादायी – कलेक्टर

विकास कुमार सोनी

एसआईआरः शत प्रतिशत फॉर्म कलेक्शन-डिजिटाइजेशन करने वाले 27 बीएलओ को कलेक्टर ने किया सम्मानित

आपकी उपलब्धि दूसरों के लिए प्रेरणादायी – कलेक्टर

सूरजपुर 27 नवंबर 2025/ जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य तेजी से जारी है। बीएलओ द्वारा गणना प्रपत्र वितरण के साथ डिजिटाइजेशन का कार्य पूरा किया जा रहा है। इसी क्रम में एसआईआर के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करते हुए शत प्रतिशत गणना प्रपत्र के डिजिटाइजेशन का लक्ष्य प्राप्त करने वाले 27 बीएलओ को कलेक्टर श्री एस.जयवर्धन ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कलेक्टर ने अवसर पर सभी सम्मानित बीएलओ को इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए कहा कि जिस मेहनत और लगन से आप सभी ने अल्प अवधि में ही यह कार्य पूर्ण किया है यह दूसरों के लिए प्रेरणादायी है। यह केवल व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं बल्कि जिले के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को मजबूती देने वाला प्रयास है। इस दौरान उन्होंने बीएलओ से फील्ड में उनके कार्यानुभव को भी जाना, और अन्य बीएलओ के सहयोग की बात कही।
सम्मानित किए गए बीएलओ ने मतदान केंद्रों पर 100 प्रतिशत गणना पत्रक वितरण एवं ऑनलाइन एंट्री सुनिश्चित की गई। प्रेमनगर विधानसभा क्षेत्र के सूरजपुर तहसील क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक 04 झांसी, मतदान केंद्र क्रमांक 05 लोधिमा, मतदान केंद्र क्रमांक 18 पतरापारा, मतदान केंद्र क्रमांक 89 कुरूंवा-3, रामानुजनगर तहसील क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक 63 परसापारा, प्रेमनगर तहसील क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक 219 कालीपुर, मतदान केंद्र क्रमांक 273 रामेश्वरनगर, भटगांव विधानसभा क्षेत्र के बिहारपुर तहसील क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक 03 रामगढ़, मतदान केंद्र क्रमांक 13 सपहा, मतदान केंद्र क्रमांक 31 कछिया, ओड़गी तहसील क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक 48 करवां, मतदान केंद्र क्रमांक61 मनसकी-2, मतदान केंद्र क्रमांक 64 लांजित-1, मतदान केंद्र क्रमांक 88 आंनदपुर, मतदान केंद्र क्रमांक 89 भंवरखोह, मतदान केंद्र क्रमांक 116 डांडअमोरनी, भैयाथान तहसील क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक 102 जमड़ी-1, मतदान केंद्र क्रमांक 176 सुंदरपुर-1, भटगांव तहसील क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक 131 टईयां, मतदान केंद्र क्रमांक 181 बैजनाथपुर-2, मतदान केंद्र क्रमांक 191 बिसाही, प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रतापपुर तहसील क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक 236 पेण्डारी, मतदान केंद्र क्रमांक 249 मदननगर-2 मतदान केंद्र क्रमांक 250 गणेशपुर, मतदान केंद्र क्रमांक 252 दलदली एवं मतदान केंद्र क्रमांक288 बोझा-2 के बूथ लेवल अधिकारी द्वारा शत प्रतिशत रूप में गणना पत्रक का वितरण एवं शत प्रतिशत ऑनलाइन एंट्री की गई।
सम्मानित किए गए बीएलओ में श्रीमती अनिता सिंह, श्री डॉक्टर सिंह पोर्टे, श्री रीना आंडिल्य, श्री देविस राज राजवाङे, श्री विष्णु प्रताप राजवाडे, श्री चन्द्रदत्त, श्रीमती सुंगिता, श्री संतोष कुमार जायसवाल, श्रीमती उमा शर्मा, श्री मुकेश कुमार जायसवाल, श्री सुदेश्वर गुर्जर, श्रीमती अर्चना गुर्जर, श्रीमती अनुराधा यादव, श्रीमती इन्द्रावती यादव, श्री ब्रिजेश कुमार जायसवाल, श्री राजीव कुमार गुप्ता, श्री मुनेश्वर मिश्रा, श्री नवीन राजवाङे, श्री राम तुलासो पैंकरा, श्रीमती पार्वती ठाकुर, श्रीमती शशि सिंह, श्री अर्जुन राम सांडिल्य, श्रीमती बिंदिया बेक, श्री बिफनी सिंह, श्रीमती गीता सिंह, श्री इन्द्रप्रसाद, श्रीमती प्रमिला सिंह शामिल हैं।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!