CHHATTISGARH

नशीली इंजेक्शन करने वाले दो व्यक्ति को बसदई चौकी द्वारा पकड़ा गया और कारवाही किया

विकास कुमार सोनी

नशीली इंजेक्शन करने वाले दो व्यक्ति को बसदई चौकी द्वारा पकड़ा गया और कारवाही किया

नशीली इंजेक्शन बिक्री करने वाले आरोपी दिनेश राव और बबली एवं सोनिया और बंटी दोनों निवासी शिवनंदनपुर विश्रामपुर को को मुखबिर की सूचना पर अपराध क्रमांक 574/25 धारा 21 सी एनडीपीएस के आरोपी दिनेश राव उर्फ बबली के कब्जे से अविल इंजेक्शन 150 नग रिक्सोजेसिक 150 नग इंजेक्शन  कीमत लगभग 1,50000/- एवं परिवहन में प्रयुक्त स्कूटी एक्टिवा सीजी 15 डी टी 5304 दो नग मोबाइल जप्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके न्यायिक रिमांड माननीय न्यायालय पेश किया गया है जिसमें मुख्य रूप से चौकी बसदई प्रभारी योगेंद्र जायसवाल प्रधान आरक्षक शिवकुमार सारथी आरक्षक आदित्य कुमार यादव राकेश सिंह अशोक केवट देवदत्त दुबे सैनिक अनिल विश्वकर्मा महिला आरक्षक पूनम सिंह प्रफुल्ल मिंज सक्रिय रहे इस मामले में पूर्व आरोपी राही खान ग्राम सिरसी एवं ग्राम जमडी से पवन पाटिल सरवन कुमार मोहर मनिया को भी जेल भेजा जा चुका है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!