
निर्माणाधीन इंटेक वेल एवं वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का एसडीएम ने किया निरीक्षण
सूरजपुर/12 दिसम्बर 2025/ जल जीवन मिशन समूह जल प्रदाय योजना (बगड़ा-केरता) अंतर्गत महान नदी खड़गवां स्थित निर्माणाधीन इंटेक वेल तथा जगन्नाथपुर में स्थापित हो रहे वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण एसडीएम प्रतापपुर श्रीमती ललिता भगत द्वारा SDO PHE के साथ संयुक्त रूप से किया गया।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने निर्माण कार्यों की प्रगति की विस्तृत जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को गुणवत्ताकार्य करते हुए कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
एसडीएम ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों को शुद्ध एवं सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराना शासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है, इसलिए सभी कार्य निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण किए जाएँ।







