CHHATTISGARH

जिला पंचायत सूरजपुर में सामान्य सभा और सामान्य प्रशासन समिति की बैठक सम्पन्न

विकास कुमार सोनी

जिला पंचायत सूरजपुर में सामान्य सभा और सामान्य प्रशासन समिति की बैठक सम्पन्न

सूरजपुर/12 दिसम्बर 2025/ जिला पंचायत कार्यालय सूरजपुर के सभाकक्ष में आज सामान्य सभा एवं सामान्य प्रशासन समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चंद्रमणी देवपाल सिंह पैकरा ने की। इस दौरान उपाध्यक्ष श्रीमती रेखा राजलाल रजवाड़े उपस्थित रहीं। बैठक में अध्यक्ष श्रीमती पैकरा ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र हितग्राही तक पहुंचे। उन्होंने आमजन के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता देने पर बल दिया। इस अवसर पर वृद्धा श्रीमती तिराहों,पति नेतलाल 65 वर्ष, ग्राम भुनेश्वरपुर, रामानुजनगर और श्रीमती श्याम बाई केंवट ग्राम हर्रापारा,भैयाथान को जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा श्रवण यंत्र प्रदाय किया गया।

इस बैठक में सहकारिता विभाग,समाज कल्याण विभाग,महिला एवं विकास विभाग,मत्स्य विभाग,पशुधन विकास विभाग,ग्रामीण यांत्रिकी सेवा,लोक निर्माण विभाग,सेतु मण्डल विभाग,सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग,वन विभाग,स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग,लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग,प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना,स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण,अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति,विद्युत विभाग,क्रेडा विभाग,मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना,कृषि विभाग,जल संसाधन विभाग,उद्यान विभाग,मनरेगा विभाग,शिक्षा विभाग,15वां वित्त विभाग,जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र,खाद्य विभाग और माँ महामाया सहकारी शक्कर कारखाना की समीक्षा की गई।

इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में सभी मूलभूत आवश्यकताओं पर व्यापक चर्चा की गई। इस दौरान उक्त विभागों के अधिकारियों द्वारा संचालित योजनाओं और उनके क्रियान्वयन की अद्यतन स्थिति की जानकारी दी गई तथा आगामी कार्य योजनाओं से सदस्यों को अवगत कराया गया। खाद्य विभाग की समीक्षा के दौरान धान खरीदी केंद्रों में की जा रही खरीदी की जानकारी ली गई। इस दौरान उन्होंने कहा कि किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए जिला प्रशासन विशेष रूप से कार्य करे। साथ ही धान भंडारण की स्थिति की भी जानकारी ली गई।

शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता बेहतर करने के मुद्दे पर चर्चा की गई। पीएम श्री स्कूल और आत्मानंद विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता, लाभान्वित बच्चों तथा शिक्षकों की नियमित उपस्थिति और शिक्षकों की उपलब्धता को लेकर चर्चा की गई। इसके अलावा निर्माणाधीन स्कूल भवन को समयसीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।

कृषि विभाग के तहत धान, मोटे अनाज,दलहन एवं तिलहन जैसी  फसलों के पैदावार सम्बन्ध में जानकारी दी गई।  साथ ही उर्वरक और बीज भंडारण और वितरण की व्यवस्था पर चर्चा करते हुए दिशा-निर्देश दिए गए।
पशु विभाग द्वारा कुकुट इकाई वितरण योजना, सुकर त्रई इकाई वितरण योजना ,बकरा वितरण योजना , पशुधन मित्र योजना ,राज्य डेयरी उद्यमिता विकास योजना इत्यादि अन्य योजनाओं की जानकारी दी गई। मोबाइल वेटनरी यूनिट, किसान क्रेडिट कार्ड और दुग्ध सहकारी समिति की जानकारी दी गई।

स्वास्थ्य विभाग के तहत जनस्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए। इसके अलावा जिले के सभी अस्पतालों में दी जा रही सुविधाओं की जानकारी दी गई।

उद्यानिकी विभाग द्वारा शासकीय योजनाओं सहित जिले में रोपनी फसलों और राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना की प्रगति की जानकारी दी गई, वहीं आदिम जाति कल्याण विभाग की योजनाओं में एकलव्य आदर्श विद्यालय, छात्रावासों एवं छात्रवृत्ति योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की गई। छात्रावासों का मरम्मत, छात्रावासों में रिक्त सीटों की जानकारी और छात्रावासों में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी दी गई। इसके अलावा वन अधिकार पट्टा वितरण की जानकारी ली गई।

इसके अलावा मनरेगा के अंतर्गत मजदूरी भुगतान की स्थिति तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राहियों को सुविधा उपलब्ध कराने के प्रयासों पर चर्चा हुई। मत्स्य विभाग के अधिकारियों से मत्स्य बीज वितरण और सब्सिडी योजना के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई।

इस बैठक में जिला पंचायत सीईओ , डीएफओ सूरजपुर तथा अन्य सभी जिला पंचायत सदस्य एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!